scorecardresearch
 

डेथ ऑफ द नाइल का ट्रेलर रिलीज, जानिए क्या है कहानी, कैसा है पब्लिक रिस्पॉन्स?

ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जिसे सॉल्व करने वाले का चेहरा ट्रेलर के अंत में दिखाया जाता है. हालांकि तब तक आप फिल्म और इसकी कहानी से पूरी तरह बंध चुके होते हैं.

Advertisement
X
फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर
फिल्म:डेथ ऑफ द नाइल
/5
  • कलाकार : केनेथ ब्रनैग, गैल गडोट, आर्मी हैमर, एमा मैकी
  • निर्देशक :केनेथ ब्रनैग

एक्टर अली फजल की हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नील का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अली फजल पहली बार इस फिल्म के साथ वंडर वुमेन एक्ट्रेस गैल गेडॉट के साथ काम करने जा रहे हैं. ट्रेलर बहुत बड़ा नहीं है लेकिन काफी स्मूथ और थोड़ा स्लो है. मजेदार बात ये है कि ट्रेलर का वीडियो और बैकग्राउंड से आने वाला नरेशन आपको अपने साथ बांध लेता है.

ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जिसे सॉल्व करने वाले का चेहरा ट्रेलर के अंत में दिखाया जाता है. हालांकि तब तक आप फिल्म और इसकी कहानी से पूरी तरह बंध चुके होते हैं. मोहब्बत के मोहपाश में बांध कर जहाज पर किसी की हत्या कर दी गई है और अब इस हत्या को करने वाले कातिल का पता लगाया जाना है. ट्रेलर काफी मिस्टीरियस फील देता है.

अली फजल ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा- मर्डर तो शुरुआत थी. इन मजेदार लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मजा आया. डेथ ऑन द नील एक यात्रा रही. फिल्म के पहले ट्रेलर की झलक. 23 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी. अली के अलावा इस फिल्म में वंडर वुमेन का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस गैल गेडॉट, फिल्म ब्लैक पैंथर में नजर आ चुकीं लिटिशिया राइट और नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्स एजुकेशन में दिखीं एक्ट्रेस एमा मैकी शामिल हैं.

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म को केनेथ ब्रैनेग ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का स्क्रीनप्ले माइकल ग्रीन ने लिखा है. ये फिल्म मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी के 1937 में आए उपन्यास पर आधारित है. ये फिल्म 23 अक्तूबर 2020 को रिलीज होने जा रही है. जहां तक पब्लिक के रिएक्शन की बात है तो इसे यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement