scorecardresearch
 
Advertisement

अमीषा पटेल नहीं काजोल थी 'गदर' के लिए पहली पसंद! जानें फिल्म से जुड़े रोचक किस्से

अमीषा पटेल नहीं काजोल थी 'गदर' के लिए पहली पसंद! जानें फिल्म से जुड़े रोचक किस्से

सनी देओल 'गदर 2' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. सनी देओल की 'गदर 2' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. 22 साल बाद आ रहे सीक्वल के लिए जनता की एक्साइटमेंट देखने लायक है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. सनी की फिल्म के लिए टिकट इतनी तेजी से बिक रहे हैं कि ऑलमोस्ट एक हफ्ते पहले ही बहुत जगह थिएटर्स फुल होने के करीब हैं. क्या गदर सच्ची कहानी पर आधारित है? जानिए.

Sunny Deol is busy in the promotions of 'Gadar 2'. Sunny Deol's 'Gadar 2' is ready for release in theatres. The excitement of the public for the sequel coming after 22 years is worth watching. Advance booking of the film has started. Is Gadar based on a true story? Watch this report.

Advertisement
Advertisement