बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आजकल धार्मिक भावनाओं से जुड़ी फिल्मों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म 'ओह माए गॉड' के दूसरे पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय की फिल्म OMG का दूसरा पार्ट आ रहा है. पहले पार्ट में जहां अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे तो अब फिल्म के दूसरे पार्ट में वे शिव रूप में नजर आएंगे. इसी फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. अक्षय कुमार अपने को-स्टार पंकज त्रिपाठी संग भगवान शिव का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे और महादेव के दर्शन करे. एक्टर ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पंकज त्रिपाठी संग महाकाल का दर्शन करने उज्जैन में देखे गए. देखें ये वीडियो.