आकांक्षा रंजन कपूर ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है. अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शंस की पहली ओटीटी फिल्म, "गिल्टी" से की, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इसके बाद, वह नेटफ्लिक्स पर "रे" नाम की एंथोलॉजी सीराज का हिस्सा बनीं, जिसमें उन्होंने निर्देशक वासन बाला और सह-कलाकार हर्षवर्द्धन कपूर के साथ काम किया. देखें वीडियो.