बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है. बाइक पर आए दो हमलावरों ने सात राउंड फायरिंग की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टरों ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि दिशा की बहन खुशबू ने प्रेमानंद महाराज और अनुराधा धुवाचार्य का अपमान किया है, जिसके कारण यह फायरिंग की गई.