scorecardresearch
 

2020 में रिलीज होती शाहरुख-काजोल की DDLJ, तो कमाई होती 500 करोड़

यशराज स्टूडियो ने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. ये फिल्म साल 1995 में चार करोड़ रुपयों में बनी थी. इस फिल्म ने भारत में 89 करोड़ और विदेशों में 13 करोड़ पचास लाख की कमाई की थी.

Advertisement
X
काजोल और शाहरुख खान
काजोल और शाहरुख खान

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के हाल ही में 25 साल पूरे हुए हैं. इस फिल्म को फैंस ने इतना पसंद किया गया कि इसे कई सालों तक मराठा थिएटर में दिखाया गया था. आदित्य चोपड़ा की डायरेक्टर के तौर पर ये पहली फिल्म थी और इस फिल्म के सहारे शाहरुख और काजोल ने स्टारडम हासिल करने में कामयाबी पाई थी. अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स यशराज ने इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया है. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि ये फिल्म अगर इस दौर में रिलीज होती तो 500 करोड़ से ऊपर की कमाई करती. तरण के इस पोस्ट में लिखा था-  यशराज स्टूडियो ने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. ये फिल्म साल 1995 में चार करोड़ रुपयों में बनी थी. इस फिल्म ने भारत में 89 करोड़ और विदेशों में 13 करोड़ पचास लाख की कमाई की थी. अगर आज के हिसाब से इस राशि को देखा जाए तो 2020 में डीडीएलजे की कमाई भारत में 455 करोड़ और विदेशों में 69 करोड़ मानी जाएगी. मतलब ओवरऑल कलेक्शन 500 करोड़ से ऊपर.  

लंदन में मिलेगा डीडीएलजे को सम्मान

Advertisement

बता दें कि ये पहली बार है जब बॉलीवुड की किसी फिल्म को लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में सम्मान मिलने जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों शाहरुख-काजोल का खूबसूरत स्टैच्यू लगाया जाएगा. हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि इस बार दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का भी एक सीन 'सीन्स इन द स्क्वायर' में शामिल किया जाएगा. लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में  मैरी पॉपिंग, मिस्टर बीन, पैडिंग्टन, सुपरहीरो बैटमैन, हैरी पॉटर, लॉरेल एंड हार्डी जैसे किरदारों की भी प्रतिमाएं लगी हुई हैं. अब शाहरुख-काजोल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा मंदिरा बेदी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, परमीत सेठी जैसे कई सितारे नजर आए थे. फिल्म के 25 साल होने पर शाहरुख और काजोल ने भी अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर फिल्म के कैरेक्टर्स का नाम रख लिया था.

 

 

Advertisement
Advertisement