scorecardresearch
 

जब सेलेब्स ने की एक दूसरे पर छींटाकशी, सुर्खियों में रहे विवादित बयान

बॉलीवुड में विविध बैकग्राउंड, अलग-अलग तरह की सोच, विचारधारा और किस्म-किस्म के एटीट्यूड वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद हैं. इसके चलते बॉलीवुड सितारों में अक्सर गहमागहमी और तनातनी देखने को मिलती रही है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और बिपाशा बसु
करीना कपूर खान और बिपाशा बसु

बॉलीवुड में विविध बैकग्राउंड, अलग-अलग तरह की सोच, विचारधारा और किस्म-किस्म के एटीट्यूड वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद हैं. इसके चलते बॉलीवुड सितारों में अक्सर गहमागहमी और तनातनी देखने को मिलती रही है. जानते हैं बॉलीवुड के उन मशहूर विवादों के बारे में जब बॉलीवुड स्टार्स ने एक दूसरे पर छींटाकशी की. 

बिपाशा बसु और अमीषा पटेल

कॉफी विद करण के सीजन 1 में बिपाशा ने फिल्म जिस्म में अपने रोल को लेकर बात की थी. इसके अलावा उन्होंने अमीषा पटेल पर तंज भी कसा था. उन्होंने कहा था- अमीषा जिस्म जैसी फिल्म को कैरी करने में सक्षम नहीं हैं. इस फिल्म के लिए स्ट्रॉन्ग बॉडी के साथ ही ऐसी ही पर्सनैलिटी की भी जरूरत है लेकिन अमीषा का फ्रेम ही काफी गलत है. 

कंगना और दीपिका

कंगना रनौत यूं तो बॉलीवुड के कई सेलेब्स से भिड़ चुकी हैं लेकिन दीपिका पादुकोण को लेकर उन्होंने काफी विवादित ट्वीट्स किए थे. कंगना ने आरोप लगाया था कि दीपिका ने मेंटल हेल्थ मुद्दों को लेकर बिजनेस बनाया है. उन्होंने अपनी एक वीडियो में कहा था कि अगर दीपिका कहती हैं कि वे अचानक एक ब्रेकअप के चलते डिप्रेस्ड हो जाती हैं, जो 10 साल पहले हुआ था, हम उन पर विश्वास कर लेते हैं लेकिन मुझे और सुशांत को लेकर भी वही रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए जब मैं कहती हूं कि मैं मानसिक तौर पर बीमार नहीं हूं या सुशांत के पिता कहते हैं कि सुशांत को मानसिक बीमारी नहीं थी. आखिर आप हम पर बीमारी क्यों थोप रहे हैं?

Advertisement


सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा फिल्म भारत में सलमान के साथ काम करने वाली थीं लेकिन इस फिल्म की शूटिंग से ठीक पहले उन्होंने निक जोनस के साथ शादी रचाने का फैसला कर लिया था. इससे सलमान काफी नाराज नजर आए थे. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- उन्होंने ताउम्र इतनी कड़ी मेहनत की है और जब उन्हें अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म मिली तो उन्होंने उस फिल्म को छोड़कर शादी रचा ली. सलाम है उनके फैसले को. आमतौर पर लोग ऐसी फिल्मों के लिए अपने पति को छोड़ देते हैं. 


अभय देओल और अनिल कपूर

अभय देओल ने सोनम कपूर स्टारर फिल्म आयशा में काम किया था. इस फिल्म को लेकर अभय ने काफी आलोचना भी की थी. इसके बाद कॉफी विद करण पर सोनम के पिता अनिल कपूर ने इस पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अभय देओल को हर तरीके से मदद की जरूरत है. उस शख्स के साथ कहीं ना कहीं कुछ बहुत गलत है. 


करीना कपूर खान और बिपाशा बसु

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Excuse us... Got to go cheer for our favourite team 😍💯 @mancity @pumaindia

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना कपूर खान और बिपाशा बसु ने फिल्म अजनबी में साथ काम किया था. इस फिल्म के दौरान दोनों की डिजाइनर विक्रम फड़नवीज के ड्रेस को लेकर विवाद हुआ था. दोनों एक्ट्रेसेस ने अपना पक्ष रखा था. फिल्मफेयर के साथ बातचीत में करीना ने कहा था कि ऐसा लगता है कि बिपाशा में अपने टैलेंट को लेकर किसी तरह का आत्मविश्वास नहीं है और लगता है कि उनके करियर की एकमात्र उपलब्धि मेरे साथ हुआ विवाद है. उन्होंने बिपाशा के उस दौर के बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को एक्सप्रेशनलेस कह दिया था वहीं बिपाशा ने भी कहा था कि ऐसा लगता है कि करीना के एक्सप्रेशन बहुत ज्यादा हैं.  हालांकि कुछ सालों के बाद दोनों सितारों के बाद चीजें ठीक हो गई थीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Let the sun shine on you! Rise and Smile ! #KickstartTheDay #WorkLife

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

कंगना रनौत और तापसी पन्नू

कंगन रनौत और तापसी पन्नू के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहस हो चुकी है. कंगना ने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस भी कह दिया था. तापसी ने कंगना के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरी राय अगर आपकी राय से नहीं मिलती है तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं. आपका पाखंड तभी सामने आ जाता है जब आप खुद को आउटसाइडर्स के लिए लड़ने वाली एक्ट्रेस होने का दावा करती हैं और इसी दौरान कई आउटसाइडर्स को नीचा भी दिखाने की कोशिश करती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement