scorecardresearch
 

शादी के दिन भी खतरों से खेलेंगे विद्युत जामवाल,100 मेहमानों संग करेंगे स्काई डाइविंग

विद्युत ने खास अंदाज में नंदिता को प्रपोज किया और अब उनकी शादी भी खास अंदाज में होने जा रही है. एक्टर ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की तैयारियों के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
नंदिता संग विद्युत
नंदिता संग विद्युत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खास अंदाज में शादी करेंगे विद्युत
  • मेहमानों संग करेंगे स्काई डाइविंग

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल यूं तो अपने एक्शन से हमेशा फैंस को शॉक करते रहते हैं मगर हाल ही में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया और अपनी इंगेजमेंट के बारे में बताया. एक्टर ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी संग सगाई कर ली है और अब शादी भी करने जा रहे हैं. विद्युत ने खास अंदाज में नंदिता को प्रपोज किया और अब उनकी शादी भी खास अंदाज में होने जा रही है. एक्टर ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की तैयारियों के बारे में बातें कीं.  

विद्युत ने बताया शादी में क्या होगा खास

विद्युत ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी शादी एक साधारण शादी नहीं होगी क्योंकि वे एक टाइपिकल इंडियन लड़के नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अभी उनकी शादी की डेट तक फिक्स नहीं हुई है. मगर शादी के लिए उनके पास एक शानदार आइडिया भी है. वे अपनी शादी वाले दिन 100 मेहमानों के साथ स्काई डाइविंग का मजा लेने की सोच रहे हैं. ये डरावना और रोमांचक अनुभव, विद्युत अपने गेस्ट्स को देना चाहते हैं.

 

खास अंदाज में हुई इंगेजमेंट

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने ताज से अपनी फोटो भी शेयर की थी जो उनके इंगेजमेंट की थी. फोटो अपनी यूनिकनेस की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. इसके अलावा उन्होंने खास अंदाज में नंदिता को प्रपोज भी किया था. उन्होंने नंदिता संग अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे चट्टान फांदते नजर आ रही थीं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था कि- 'क्या ये कमांडो का तरीका है?'

Advertisement

जब बेटे के पास मिला ड्रग्स, हुआ अरेस्ट, पॉपुलर एक्टर ने कहा- शर्मिंदा हूं, सही परवरिश न दे सका

खुदा हाफिज 2 में नजर आएंगे विद्युत

वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल साल 2020 में फिल्म खुदा हाफिज में नजर आए थे. अब वे फिल्म सनक में नजर आऐंगे. सनक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस एक्शन फिल्म को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं. इसके अलावा वे खुदा हाफिज चैप्टर 2 में नजर आएंगे. इसके अलावा वे IB71 फिल्म का भी हिस्सा होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement