बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म शेरनी की शूटिंग शुरू हो गई है. कोविड के चलते फिल्म के शूटिंग पिछले साल रोकनी पड़ गई थी. फिल्म में विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं और इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में की जा रही है. कोविड के दौरान जब देशभर के सिनेमाघरों में ताला पड़ गया था तब OTT लोगों के मनोरंजन का साधन बना.
बहुत सी फिल्में OTT पर रिलीज की गईं और अब किसी भी नई फिल्म की रिलीज डेट जारी किए जाने से पहले फैन्स के जेहन में ये सवाल रहता है कि क्या ये फिल्म OTT पर देखने को मिलेगी, या फिर इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा?
विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म को लेकर भी फैन्स के जेहन में यही सवाल है. TOI के साथ बातचीत में उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया. हालांकि ऐसा लगता है कि अभी खुद विद्या भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि क्या फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या फिर OTT पर. एक्ट्रेस ने बताया- शकुंतला देवी हमने जुलाई में रिलीज की थी और अब पैनडेमिक की वजह से हमें नहीं पता है कि शेरनी को हम OTT पर रिलीज करेंगे या थिएटर्स में. लेकिन एक बात साफ है कि फिल्म रिलीज जरूर होगी.
मालूम हो कि विद्या बालन की पिछली फिल्म शकुंतला देवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी भारत की ह्यूमन कंप्यूटर के बारे में थी. ये एक बायोपिक फिल्म थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म को लॉकडाउन के दौरान रिलीज किया गया था. अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ ही सिनेमाघर तो खुल गए लेकिन लोग अभी भी थिएटर्स में जाने से बचते दिख रहे हैं.
क्या होगी शेरनी की कहानी?
बात करें फिल्म शेरनी की कहानी की तो इस फिल्म में इंसान और वाइल्डलाइफ के टकराव की कहानी दिखाई जाएगी. बहुत से वन्य जीव ऐसे हैं जिन्हें पृथ्वी पर इंसान की लगातार बढ़ती ताकत का नुकसान उठाना पड़ा है. इंसानों की आबादी बढ़ने से जंगल कम हो रहे हैं और इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है उन जंगली जीवों को जिनके लिए जंगल बहुत जरूरी हैं.