scorecardresearch
 

अश्वत्थामा का रोल निभा रहे विक्की कौशल, बढ़ाएंगे 100 किलो से ज्यादा वजन

इस फिल्म में विक्की के साथ फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर काम कर रहे हैं. आदित्य ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2021 में शुरू होगी. फिल्म 3 पार्ट में रिलीज होगी जिसमें अश्वत्थामा को मॉर्डन दिनों के सुपरहीरो के तौर पर दिखाया जाएगा. 

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने के बाद नेशनल अवॉर्ड विजेता बने एक्टर विक्की कौशल के पास इस समय बहुत से दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. विक्की के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है, फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा', को ख़बरों में बनी हुई है. इस फिल्म में विक्की महाभारत के महान और अमर योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे. 

अश्वत्थामा, गुरु द्रोणाचार्य के बेटे थे जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ था. महाभारत में अश्वत्थामा कौरवों की ओर से लड़े थे. इस फिल्म में विक्की के साथ फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर काम कर रहे हैं. आदित्य ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2021 में शुरू होगी. फिल्म 3 पार्ट में रिलीज होगी जिसमें अश्वत्थामा को मॉर्डन दिनों के सुपरहीरो के तौर पर दिखाया जाएगा. 

आदित्य ने कहा कि फिल्म में अश्वत्थामा के इस किरदार को निभाने के लिए विक्की कौशल को अपना वजन 100 किलो से भी ज्यादा करना होगा. इसके लिए विक्की वर्कआउट तो कर ही रहे हैं, साथ ही उन्हें हॉर्स राइडिंग भी सीखनी होगी. इसके साथ ही जुजुत्सू और क्रव मागा जैसे मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी विक्की को लेनी होगी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ae Watan, Watan mere, abaad rahe Tu! 🇮🇳 . . शुक्रिया @radhikaveenasadhika ji. 😊🙏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

 

विदेश में होगी शूटिंग की शुरुआत

आदित्य ने शूटिंग के बारे में कहा, 'हम फिल्म की शूटिंग यूरोप में करेंगे, खासकर यूके में. फिर आइसलैंड जाएंगे और हमारा फाइनल शिस्युल मुंबई में होगा. इन देशों में जाने का हमारा प्लान बदल भी सकता है. ये असल में इन सभी में कोरोना को देखकर पक्का किया जाएगा.'

लॉकडाउन के समय में आदित्य धर ने पूरी डिटेल्स के साथ इस फिल्म को बनाने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर उनकी बातचीत VFX टीम से भी हो गई है क्योंकि फिल्म में ज्यादातर VFX का इस्तेमाल होना है. धर ने विक्की की हीरोइन को भी इस फिल्म के इए चुन लिया है. हालांकि अभी वह हीरोइन के नाम का खुलासा नहीं कर रहे.

बता दें कि द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा के अलावा विक्की कौशल के पास इस समय शहीद उधम सिंह, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक और करण जौहर की 'तख्त' जैसी बड़ी फिल्में हैं.

 

Advertisement
Advertisement