एक्ट्रेस वाणी कपूर पिछले दिनों कंट्रोवर्सी में घिरी रहीं. पाक कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई गई. उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली सीरीज मंडला मर्डर्स की लॉन्च इवेंट के दौरान इस बारे में बात की और बताया कि सोशल मीडिया पर अब बहुत निगेटिविटी आ गई है. वो इससे काफी तंग भी आ चुकी हैं.
किस कंट्रोवर्सी में फंसी वाणी?
दरअसल, वाणी ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म 'अबीर गुलाल' में काम किया है. ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसे भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया. इस पर बैन लगा दिया गया है. हालांकि वाणी ने सीधे तौर पर इस विवाद का जिक्र नहीं किया, लेकिन मीडिया के सवाल पर उन्होंने कुछ बातें कही. साथ उन्होंने अपनी सीरीज 'मंडला मर्डर्स' के सक्सेस की भी इच्छा जताई.
वाणी का छलका दर्द?
इस पर रिएक्ट करते हुए वाणी ने कहा कि- पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर सब कुछ बहुत भारी और तनावपूर्ण हो गया है. मैं चाहती हूं कि लोग नफरत कम करें और प्यार और दया के लिए जगह बनाएं. जो आप दूसरों को देते हैं, वही आपको वापस मिलता है. अगर आप किसी से नफरत करेंगे या ट्रोल करेंगे, तो एक दिन वही आपके पास लौटकर आएगा और आपको बुरा लगेगा.
'इसलिए बस अच्छे, दयालु और इंसान बनने की कोशिश करें. मैं चाहती हूं कि हम सब एक खुशहाल जगह में रहें और एक-दूसरे के साथ-साथ खुद के साथ भी दयालु बनें.'
क्यो मंडला मर्डर्स सीरीज से जुड़ीं वाणी?
'मंडला मर्डर्स' एक मिथक-क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें प्राचीन रहस्य, डरावने प्रतीक और रिचुअलिस्टिक किलिंग्स की कहानी है. इसे गोपी पुत्रन ने बनाया और डायरेक्ट किया है, जबकि मानन रावत को-डायरेक्टर हैं. इसमें वाणी के अलावा वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव भी हैं.
वाणी ने 2013 में 'शुद्ध देसी रोमांस' से फिल्मों में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने 'बेफिक्रे', 'वॉर' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में काम किया. 'मंडला मर्डर्स' उनकी पहली वेब सीरीज है, जिसमें उन्हें काम करने में बहुत मजा आया. उन्होंने कहा, 'इसमें एक्सप्लोर करने के लिए बहुत जगह थी, जो बहुत एक्साइटिंग था. गोपी सर और मानन सर ने मुझसे कहानी में योगदान देने को कहा.'
'मंडला मर्डर्स' यश राज फिल्म्स की नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ चौथी सीरीज है. इसे 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स इंडिया पर प्रीमियर किया जाएगा.