scorecardresearch
 

फिल्मी पार्टियों से तौबा, प्रोड्यूसर से फोन करके नहीं मांगा कभी काम, बोलीं तृप्ति डिमरी

फिल्म एनिमल से पहले फैंस ने तृप्ति को लैला मजनू, कला, बुलबुल जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा था. लेकिन एनिमल मूवी ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी. मूवी रिलीज होने के बाद तृप्ति सेंसेशन बन गईं. उन्होंने बताया कि वो फोन कर प्रोड्यूसर से काम नहीं मांगती हैं, ये उनका तरीका बिल्कुल भी नहीं है.

Advertisement
X
तृप्ति डिमरी (फोटोः मानदार देवधर)
तृप्ति डिमरी (फोटोः मानदार देवधर)

मुंबई के ताज लैंड्स एंड (होटल) में बुधवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) का आगाज हुआ. यहां बॉलीवुड की न्यू सेंसेशन तृप्ति डिमरी खास मेहमान बनीं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की जर्नी और सक्सेस पर खुलकर बात की. एनिमल मूवी को लेकर हुई कंट्रोवर्सी, फिल्मी पार्टियों से दूर रहने की वजह बताई. 

'इट गर्ल' बनकर कैसा लगा?

फिल्म एनिमल से पहले फैंस ने तृप्ति को लैला मजनू, कला, बुलबुल जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा था. लेकिन एनिमल मूवी ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी. मूवी रिलीज होने के बाद तृप्ति रातोरात सेंसेशन बन गईं. उन्हें लोगों ने नेशनल क्रश का टैग दिया. जब उनसे पूछा गया कि इट गर्ल बनकर कैसा लगा, तो तृप्ति ने कहा- मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. ये सरप्राइज की तरह था. इसे समझने में समय लगा. जो भी हुआ उसके लिए शुक्रगुजार हूं. जिन्होंने प्यार दिया उनके लिए आभारी हूं.

फोन पर नहीं मांगा काम
एक्ट्रेस ने बताया वो उन लोगों में नहीं हैं जो फोन कर काम मांगते हैं. तृप्ति ने कहा- मैं ऐसा करने से शरमाऊंगी. जिनके साथ काम किया लकी रही. लोगों को काम पसंद आया तो उन्होंने मुझे अप्रोच किया. एक्टिंग मेरी जिंदगी का हिस्सा है. लेकिन मेरी जिंदगी नहीं है. मेरी पर्सनल लाइफ भी है, फैमिली है. मैं कोई चीज डेसपरेशन के साथ नहीं करना चाहती, जो कैरेक्टर मुझसे कनेक्ट करते हैं, उन्हीं के साथ आगे बढ़ती हूं. 

Advertisement

एनिमल करने का फैसला क्यों लिया?
तृप्ति ने कहा- मैं एक्टिंग को लेकर कभी कंफर्टेबल नहीं होना चाहती. बुलबुल, कला मेरे जोनर का काम है, उसे करने में मैं कंफर्टेबल हो गई थी. जब एनिमल आई तो ये नया था और चैलेंजिंग था. क्राफ्ट के लिए एक्सपेरिमेंट करना पड़ता है. अगर कोई चैलेंजिंग रोल होता है तो मैं वो कैरेक्टर ले लेती हूं. संदीप रेड्डी वांगा सर ने जब मुझे जोया के किरदार के बारे में बताया तो मैं काफी एक्साइटेड हो गई थी. अलग-अलग चैलेंजिग रोल्स करना ही एक्टर की ग्रोथ होती है.

एनिमल फिल्म की ट्रोलिंग पर तृप्ति ने कहा- मैंने जो किरदार किया वो मैं नहीं हूं. हर इंसान के अलग साइड होते हैं. हम रोल के जरिए इन अलग-अलग साइड को परफॉर्म कर सकते हैं. एक्टर को एक लाइफ में कई इमोशन जीने को मिलते हैं. मैं कभी किसी कैरेक्टर को जज नहीं करती हूं. 

क्यों फिल्मी पार्टी, पैप्स से बनाई दूरी?
मैं ऐसी ही हूं. प्राइवेट इंसान हू. कई बार तो अपनी टीम को ही रिप्लाई नहीं करती. जब माउंटेन पर होती हूं तो फोन को स्विच कर देती हूं. खुद को समय देना चाहिए ताकि खुद को फिगर आउट कर सको. अपने अंदर झांक सको, आत्मचिंतन कर पाओ.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर तृप्ति की कई फिल्मों पाइपलाइन में हैं. इनमें भूलभुलैया 3, धड़क 2 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज होने को है. पिछली बार उन्हें मूवी बैड न्यूज में देखा गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement