scorecardresearch
 

नोरा फतेही ने दोस्त पर किया पानी की बाल्टी से वार, बोलीं- इन्हें लगता है बॉलीवुड ने मुझे बदल दिया

नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियो शेयर की हैं, जिनमें उन्हें अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. कुछ में वह ड्राइविंग करते हुए नाच रही हैं. एक वीडियो में नोरा फतेही रोड के गलत साइड पर कार ड्राइव करती हैं, ऐसे में उनके एक दोस्त को बोलते हुए सुना जा सकता है, 'यह भारत नहीं है.'

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोस्तों संग नोरा ने बिताया समय
  • नोरा ने दोस्त पर किया बाल्टी से वार
  • नोरा का वीडियो हो रहा वायरल

नोरा फतेही इन दिनों कनाडा में छुट्टियों के मजे ले रही हैं और अपनी ट्रिप के पलों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. नोरा भले ही मोरक्को ओरिजिन की हैं लेकिन वह कनाडा में पली-बढ़ी थीं और फिर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए भारत आ गई थीं. 

नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियो शेयर की हैं, जिनमें उन्हें अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. कुछ में वह ड्राइविंग करते हुए नाच रही हैं. एक वीडियो में नोरा फतेही रोड के गलत साइड पर कार ड्राइव करती हैं, ऐसे में उनके एक दोस्त को बोलते हुए सुना जा सकता है, 'यह भारत नहीं है.'

नोरा ने दोस्त पर किया वार

दूसरे वीडियो में नोरा फतेही उसी दोस्त के पास पानी की बाल्टी लेकर गुस्से में जाती हैं. देखकर लग रहा है कि वह दोस्त की बाल्टी से पिटाई करने वाली हैं. नोरा दोस्त से कहती हैं, 'बद्तमीज. तुम्हें पता है मैं कौन हूं? गाड़ी की खिड़की को खोलो.' इसके बाद नोरा कहती हैं, 'इन्हें लगता है बॉलीवुड ने मुझे बदल दिया है. मैं अभी भी हुड में रहने वाली हूं.'

Advertisement

Khatron Ke Khiladi: निक्की तंबोली ने नहीं देखी 'सिम्बा', जानकर होस्ट रोहित शेट्टी को लगा झटका

नोरा की उड़ा मजाक

एक और वीडियो में नोरा की दोस्त मस्ती कर रही हैं. ऐसे में नोरा गाड़ी में बैठे हुए उनपर पानी फेंकती हैं. इसके बाद दोस्त नोरा के साकी साकी गाने का हुक स्टेप करती हैं. यह वीडियो भी काफी फनी है. जाहिर है कि नोरा फतेही जमकर मस्ती कर रही हैं. 

बता दें कि नोरा फतेही को हाल ही में आई फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, शरद केलकर सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है. फिल्म भुज में नोरा ने एक जासूस की भूमिका निभाई है. 

 

Advertisement
Advertisement