scorecardresearch
 

The Kashmir Files Box Office Collection First Week: द कश्मीर फाइल्स की बंपर कमाई, पहले हफ्ते में 100 करोड़ पार, अब फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर

'द कश्मीर फाइल्स' का बड़ा असर दर्शकों पर हो रहा है. पहले ही दिन से फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ थिएटर्स में उमड़ रही है. इसके शो  हाउसफुल चल रहे हैं. इस फिल्म का बड़ी कमाई करना शुरुआत में सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी. लेकिन अब सभी इसके और ऊपर जाने की उम्मीद कर रहे हैं. 

Advertisement
X
द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर
द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉक्स ऑफिस पर कश्मीर फाइल्स की धूम
  • सात दिनों में किया इतना कलेक्शन
  • दूसरे हफ्ते में बढ़े स्क्रीन के नंबर

अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का जादू अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार तरीके से चल रहा है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को 100 करोड़ कमाने में आठ दिनों का समय लगा. 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई का ब्यौरा आपको दे रहे हैं हम.

7 दिन में कमाए 100 करोड़ 

कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार और उनके कश्मीर से पलायन की इस दर्दभरी कहानी वाली फिल्म को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है. फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अन्य बढ़िया एक्टर्स ने काम किया है. 'द कश्मीर फाइल्स' का बड़ा असर दर्शकों पर हो रहा है. पहले ही दिन से फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ थिएटर्स में उमड़ रही है. इसके शो हाउसफुल चल रहे हैं. इस फिल्म का बड़ी कमाई करना शुरुआत में सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी. लेकिन अब सभी इसके और ऊपर जाने की उम्मीद कर रहे हैं. 

The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri को मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

दिनों के हिसाब से जानें कमाई

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 15 करोड़ के छोटे बजट में बनाया था. ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन ये रकम डबल से ऊपर चली गई और फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

होली के दिन बम्पर किया कलेक्शन

चौथे दिन, 15.05 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 18 करोड़ रुपये, छठे दिन 19.05 करोड़ रुपये और सांतवे दिन लगभग 18.05 करोड़ रुपये बिजनेस इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया. आठवें दिन की बात करें तो अभी ट्रेड एनालिस्ट की तरफ से फाइनल रिपोर्ट सामने नहीं आई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के दिन 'द कश्मीर फाइल्स' ने 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अगर ऐसा है तो फिल्म ने आठ दिनों में 116 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. माना यह भी जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में ये फिल्म 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

The Kashmir Files को लेकर विवाद पर बोले Nana Patekar, 'बेवजह बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं'

Advertisement

दूसरे हफ्ते में बढ़ी स्क्रीन्स

इसके अलावा अब 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीन्स में भी इजाफा हो गया है. पहले दिन यह फिल्म 630+ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. अब दूसरे हफ्ते में स्क्रीन्स के नंबर बढ़कर 4000 हो गए हैं. आगे स्क्रीन्स के बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है. फिल्म रोज अपनी कमाई से नए रिकॉर्ड्स बना रही है और हर दर्शक के दिल में अपनी अलग जगह भी कायम कर रही है. इसके अलावा 'द कश्मीर फाइल्स' ने दूसरी फिल्मों की कमाई पर भी असर डाला है, जो एक छोटी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है. आगे ये फिल्म क्या कमाल करती है, ये देखना दिलचस्प होगा.

 

Advertisement
Advertisement