कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स अपनी हैसियत और स्तर पर जरूरतमंदों की मदद का काम कर रहे हैं. तमाम सेलिब्रिटी जरूरतमंद लोगों को अस्तपालों में बेड्स दिलाने से लेकर, ऑक्सीजन और दवाइयों आदि संग अन्य चीजें मुहैया करवा रहे हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने सेलेब्स के मदद का हाथ आगे बढ़ाने को लेकर बात की है.
तमन्ना ने किया सवाल
अक्सर ऐसा देखा गया है कि देश में आने वाली किसी भी तरह की मुश्किल में फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स पर मदद करने का प्रेशर होता है. अगर सेलेब्स मदद नहीं करते तो उन्हें ट्रोल किया जाता है और खरी-खरी सुनाई जाती है. इस बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा कि लोगों का यह ख्याल गलत है कि सेलेब्स कोरोना के इस काल में लोगों की मदद नहीं कर रहे हैं. तमन्ना ने कहा कि कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो अपनी मदद का बखान नहीं करते.
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में तमन्ना भाटिया ने कहा, 'हम वही करते हैं जिसमें हम विश्वास रखते हैं. मेरी इस मामले में अलग ही सोच है. मैं मदद जैसी चीजों के बारे में बात करना पसंद नहीं करती. इसका कोई मतलब भी नहीं बनता क्योंकि अगर मैं किसी की मदद कर रही हूं तो फिर मैं इसका दिखावा क्यों करूं? मुझे यह समझ नहीं आता है. वहीं दूसरी तरफ बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो एक मैसेज फैलाने के तौर पर अपनी मदद के बारे में बताते हैं.'
'लोग समझते हैं एक्टर्स के पास बहुत पैसे हैं'
तमन्ना ने आगे कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि एक्टर्स के पास बहुत पैसे होते हैं और उनके पास साड़ी सुविधाएं हैं. वह भूल जाते हैं कि स्टार्स भी आम लोगों जैसे हैं.' तमन्ना ने आगे बताया कि लेकिन यह समझना चाहिए कि एक्टर्स के पास जो भी है उसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होती है. वह बोलीं, 'किसी ने हमें यह सब यूं ही दिया नहीं है. कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि हमें सब आसानी से मिला है और इसलिए वह एक्टर्स से बड़ी उम्मीदें रखते हैं. मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं लोग स्क्रीन पर दिखने वाले एक्टर्स की इमेज को उनके असली रूप के साथ कंफ्यूज करते हैं.'