scorecardresearch
 

TIFF 2020 में अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी तब्बू, मीरा नायर को मिलेगा सम्मान

Tribute Awards को तब्बू के साथ नामी ग्लोबल स्टार्स कोलिन फेरेल, जोडी फोस्टर, ओलिविआ कोलमा, रेजीना किंग, डेलरॉय लिंडो और फिल्मकार Ava DuVernay भी प्रेजेंट करने वाले हैं. इस फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस बार सीनियर एक्टर एंथनी हॉपकिंस, डायरेक्टर क्लोई जाओ और मीरा नायर को TIFF Tribute Awards सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
X
तब्बू
तब्बू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू को आखिर कौन नहीं जनता. तब्बू की खूबसूरती से लेकर उनके एक्टिंग टैलेंट के चर्चे हर तरफ हैं. अब उन्हें विदेशों में भी पहचान मिलनी शुरू हो गयी है. खबर है कि तब्बू इस साल के Toronto International Film Festival 2020 (TIFF) में अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी. उन्हें Tribute Awards प्रेजेंट करने का मौका दिया गया है. इस अवॉर्ड शो का 45वां एडिशन 15 सितम्बर को टीवी पर ब्रॉडकास्ट किया जायेगा. 

Tribute Awards को तब्बू के साथ नामी ग्लोबल स्टार्स कोलिन फेरेल, जोडी फोस्टर, ओलिविआ कोलमा, रेजीना किंग, डेलरॉय लिंडो और फिल्मकार Ava DuVernay भी प्रेजेंट करने वाले हैं. इस फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस बार सीनियर एक्टर एंथनी हॉपकिंस, डायरेक्टर क्लोई जाओ और मीरा नायर को TIFF Tribute Awards सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा. 

मीरा नायरा और तब्बू का रिश्ता काफी पुराना है. इन दोनों ने साथ में 2006 में आयी फिल्म द नेमसेक में काम किया था. इसके बाद दोनों ने हाल ही में आई बीबीसी की टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में काम किया. मीरा को इस सेरेमनी में इम्पैक्ट मीडिया में  Jeff Skoll Award से सम्मानित किया जाएगा. जबकि एक्टर हॉपकिंस को TIFF Tribute Actor Award दिया जाएगा. जाओ को TIFF Ebert Director Award  जाएगा. वहीं फेस्टिवल के आयोजकों ने पहले ऐलान किया था अकैडेमी अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस केट विंस्लेट को TIFF Tribute Actor Award दिया जाने वाला है. 

Advertisement

Toronto International Film Festival 2020, 10 सितम्बर से 19 सितम्बर तक चलेगा. इसका अंत मीरा नायर के शो अ सूटेबल बॉय से होगा. तब्बू की बात करें तो उन्होंने इस शो में सईदा बाई नाम की एक वेश्या का किरदार निभाया है. लेखक विक्रम सेठ की फेमस किताब पर आधारित अ सूटेबल बॉय, लता नाम की लड़की और उसकी जिंदगी से जुड़े लोगों की कहानी है. भारत की आजादी के बाद 1950 के समय में सेट ये कहानी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रही है. 

 

 

Advertisement
Advertisement