scorecardresearch
 

ट्रोल को स्वरा का जवाब- मेरे रोल्स से नहीं आपकी सोच के चलते बढ़ रहे रेप केस

एक शख्स ने लिखा कि सिनेमा में रसभरी जैसी वेबसीरीज से स्वरा भास्कर सेक्स परोसेगी और फिर ज्ञान देगी कि दुराचार और बलात्कार बढ़ रहा है. ये शर्मनाक है. वही स्वरा ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ये सोच बिल्कुल गलत और निंदनीय है. सेक्स अगर कंसेंटिंग एडल्ट के बीच हो तो वो सबसे नॉर्मल और नैचुरल चीज है- आप पैदा उस प्रक्रिया से हुए थे.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखती रही हैं और अक्सर वे सत्ता में मौजूद मोदी सरकार की कमियों की भी आलोचना करती रही हैं जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है. हाल ही में स्वरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल कुछ समय पहले स्वरा भास्कर की एडल्ट वेबसीरीज रसभरी रिलीज हुई थी जिस पर विवाद भी हुआ था. अब एक ट्विटर यूजर ने इस शो के सहारे स्वरा को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन स्वरा ने भी इस ट्रोल का मुंह तोड़ जवाब दिया. 

इस शख्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूरा देश शर्मिंदा है इसपे. ये है #स्वरा_भास्कर. सिनेमा में रसभरी जैसे वेबसीरीज से सेक्स परोसेगी और फिर ज्ञान देगी कि दुराचार और बलात्कार बढ़ रहा है. ये शर्मनाक है. वही स्वरा ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ये सोच बिल्कुल गलत और निंदनीय है. सेक्स अगर कंसेंटिंग एडल्ट के बीच हो तो वो सबसे नॉर्मल और नैचुरल चीज है- आप पैदा उस प्रक्रिया से हुए थे. रेप पावर का एब्यूज होता है. दबाव बनाकर नॉन कंसेंशुएल सेक्स को इस्तेमाल करते हुए. फर्क समझें और ऐसी गलत बराबरी ना करें.

उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि बलात्कार मेरे किरदारों के कारण नहीं, लेकिन आप जैसे लोगों की मानसिकता के कारण बढ़ रहे हैं. कभी-कभी अपना दिमाग भी इस्तेमाल करें.

Advertisement

पहले भी विवादों में रह चुकी है ये वेबसीरीज

इससे पहले इस वेब सीरीज के एक सीन पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सवाल उठाए थे. नाराजगी जताते हुए प्रसून ने ट्वीट कर लिखा था- दुख हुआ. वेब सीरीज रसभरी में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है. आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं, यहां बच्चियों के प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी.

इस पर स्वरा ने भी रिएक्ट किया था और ट्वीट करते हुए लिखा था- सर, शायद आपने सीन को ठीक से  नहीं समझा है. जो आप कह रहे हैं, ये सीन उसका एकदम उल्टा है. ये बच्ची अपनी मर्जी से डांस कर रही है लेकिन उसका पिता ये देखकर असहज और शर्मिंदा महसूस करने लगता है. वो लड़की महज डांस कर रही है. उस लड़की को नहीं पता है कि सोसाइटी उसे भी सेक्शुलाइज कर रही है. सीन में सिर्फ इतनी सी बात है.

 
 

Advertisement
Advertisement