scorecardresearch
 

अभिषेक कपूर पूरा करेंगे सुशांत का ये सपना, पत्नी संग लगाएंगे 1000 पेड़

सुशांत की आदत थी कि वह हर साल अपने लिए 50 सपने सोचा करते थे जिन्हें वो साल के पूरा होने से पहले खत्म कर लेते थे. हालांकि साल 2020 में ऐसा नहीं हो सका. उनके तमाम ऐसे सपने थे जो अधूरे ही रह गए.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनका शरीर कथित तौर पर मुंबई स्थित उनके घर में पंखे से लटकता पाया गया था. सुशांत की मौत की वजह आज भी एक राज बनी हुई है. सुशांत ने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी थीं और एक इंसान के तौर पर भी ऐसी तमाम यादें हैं जिन्हें भुला पाना दुनिया के लिए हमेशा ही नामुमकिन होगा.

सुशांत की आदत थी कि वह हर साल अपने लिए 50 सपने सोचा करते थे जिन्हें वो साल के पूरा होने से पहले खत्म कर लेते थे. हालांकि साल 2020 में ऐसा नहीं हो सका. उनके तमाम ऐसे सपने थे जो अधूरे ही रह गए. हालांकि उनके कुछ चाहने वाले ऐसे हैं जो सुशांत के लिए उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों में से एक हैं सुशांत की फिल्म काय पो चे और केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर.

सुशांत का एक सपना था कि वह 1000 पेड़ लगाना चाहते थे. अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा पर्यावरण को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया, "एक ख्वाहिश को अधूरा नहीं रहना चाहिए, सुशांत के कई सपने थे जिन्हें वो पूरा करना चाहता था. हम उन सभी को पूरा नहीं कर सकते लेकिन 1000 पेड़ लगाने की उसकी ख्वाहिश पूरी की जा सकती है, इसलिए, हमें लगा कि उसका बर्थडे सेलिब्रेट करने का ये सबसे अच्छा तरीका होगा."

Advertisement

क्या थे सुशांत सिंह राजपूत के सपने?
सुशांत ने एक बार सोशल मीडिया पर अपने सपनों की फेहरिस्त फैन्स के साथ साझा की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह प्लेन उड़ाना सीखना चाहते हैं और लेफ्ट हैंड से बैटिंग व बॉलिंग करना चाहते हैं. इसके अलावा Morse Code सीखना, बच्चों को स्पेस के बारे में जानकारी जानने में मदद करना, चैंपियन  के साथ टेनिस खेलना, फॉर क्लैप पुश-अप करना, एक हफ्ते के लिए मून, मार्स, जूपिटर और सैट्रन का ट्राजेक्टरीज चार्ट बनाना जैसी चीजें उनके सपनों में शामिल थीं.

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Advertisement
Advertisement