कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है. यह चौंकाने वाली खबर एक्ट्रेस-टीवी शो होस्ट सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट कर दी है. पर्दे पर हमेशा लोगों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर अंदर ही अंदर बीमार थे, उन्होंने इस बात की भनक तक नहीं लगने दी थी. अब अचानक उनके दिल के ऑपरेशन की खबर ने कॉमेडियन के फैंस को शॉक कर दिया है. आखिर सुनील को क्या हुआ था और सर्जरी की नौबत कैसे आई, आइए जानते हैं.
न्यूज 18 ने सूत्र के हवाले से सुनील ग्रोवर के हार्ट सर्जरी की वजह बताई है. सूत्र के मुताबिक सुनील के दिल में ब्लॉकेज पाए गए थे. अगर समय पर सर्जरी नहीं होती तो दिल का दौरा पड़ने का खतरा था. ऐसे में एक्टर ने सर्जरी का फैसला लिया. सर्जरी से पहले सुनील अपनी अपकमिंग सीरीज की शूटिंग कर रहे थे.
Nusrat Jahan ने Yash Dasgupta संग दूसरी शादी का बताया सच, बेटे की परवरिश पर कही ये बात
Am shocked that @WhoSunilGrover has had heart surgery. Filling our hearts with laughter & joy..at the cost of his own.💔.. I pray he recovers fast..🙏 He has a formidable talent..& I'm a huge fan!!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) February 2, 2022
पुणे में कर रहे थे शूटिंंग
सूत्र ने कहा 'उन्होंने अपनी खराब तबीयत के बावजूद पुणे में अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग की. शूट खत्म करने के बाद सुनील ने एकदम प्रोफेशनल तरीके से बिना किसी शोर-शराबे के ट्रीटमेंट के लिए निकल गए. उनके दिल में ब्लॉकेज थे. अभी उनके कुछ सीन्स बाकी थे जिन्हें सुनील ने अपने कमिटमेंट के मुताबिक पूरा किया.'
Palak Tiwari-Varun Dhawan का डांस वीडियो, क्या आने वाला है नया प्रोजेक्ट?
तांडव में दिया था जबरदस्त परफॉर्मेंस
सुनील ग्रोवर को पिछली बार जी5 पर रिलीज वेब सीरीज स्नो फ्लावर में देखा गया था. इससे पहले वेब सीरीज तांडव में सुनील ने सैफ अली खान के साथ काम किया था. तांडव में सुनील का एक अलग पहलू देखने को मिला. उनकी काफी तारीफ भी हुई.