बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'अन्ना' के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर सुनील शेट्टी आज भी अपने फैंस में काफी पॉपुलर हैं. उनकी कई अनगिनत फिल्में हैं जिनपर पॉप कल्चर में मीम्स बनते हैं. 'हेरा फेरी', 'दे दना दन', 'धड़कन' और भी कई फिल्मों में सुनील शेट्टी का काम लाजवाब रहा है. मगर एक्टर की लव स्टोरी ऐसी है जिसके बारे में हर कोई विस्तार से जानना चाहता है.
सुनील शेट्टी की शादी के लिए माता-पिता को था ऐतराज
हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें ऑडियंस के साथ शेयर की. वो इस दौरान अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए इमोशनल भी हुए. लेकिन उनकी पत्नी माना संग लव स्टोरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सुनील शेट्टी बताते हैं कि उनके रिलेशनशिप को आठ साल हो गए थे.
जब दोनों ने शादी के बारे में सोचा, तब एक्टर के घरवाले शुरुआत में उनके रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. क्योंकि दोनों परिवार अलग-अलग धर्म में मानते थे. मगर तभी एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद दोनों की शादी बिना किसी परेशानी के तय हो गई. सुनील शेट्टी ने बताया, 'मेरे माता-पिता हमारी शादी के खिलाफ थे. उनका कहना था कि वो काद्री की बेटी हैं और हमारा परिवार एक छोटे से गांव से आता है. मगर मैंने कह दिया था कि मैं माना के अलावा किसी और से शादी नहीं करूंगा. मेरी मां तब मेरे लिए लड़की ढूंढ रही थीं, लेकिन मैं उन्हें कह चुका था कि मैं तीन जिंदगियां बर्बाद नहीं करूंगा. मैं तब अपनी एक फिल्म, जो बाद में बंद हो गई थी उसके लिए बाहर जा रहा था.'
'माना ने मुझे कहा कि मैं एयरपोर्ट आना चाहती हूं. मेरी मां तब अमेरिका में थीं, तो सिर्फ मेरे पिता मुझे एयरपोर्ट छोड़ने आए. माना भी उसी वक्त एयरपोर्ट आ रही थीं और मैं उसे कुछ बता भी नहीं पाया. जाने से पहले मैं पिताजी से मिला मगर बार-बार मेरी नजर माना की तरफ जा रही थी. उन्होंने देखा और कहा कि जाकर मिलकर आ जाओ, वो पहला मौका था जब उन्होंने मेरे सामने माना के बारे में बात की. मैं माना से मिलकर बैंगलुरू चला गया.'
कैसे शादी के लिए माने सुनील शेट्टी के माता-पिता?
सुनील शेट्टी आगे बताते हैं कि जब वो बेंगलुरू से ऊटी अपनी एक फिल्म 'आरजू' के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने अपनी पत्नी माना शेट्टी को फोन किया. वो घबरा गए थे ये सोचकर कि आखिर उनके जाने के बाद उनकी पत्नी माना और पिता के बीच क्या बात हुई होगी. मगर वो उनका फोन नहीं उठा रही थीं. एक्टर ने बहुत कोशिश की कि वो उनसे किसी तरह बात कर सकें. काफी समय के बाद जाकर उनकी बात हो पाई.
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि माना शेट्टी उनके पिता के साथ ही बात करती रहीं. उन्होंने कहा, 'काफी देर माना को कॉल ट्राई करने के बाद जब माना ने फोन उठाया, तब वो बताती हैं कि वो सुबह से मेरे पिता के साथ मेरे घर पर बैठी हैं और उनसे बात कर रही हैं. ये बात सुनकर मैं काफी शॉक हुआ. जैसे ही मैं शूटिंग से वापस आया, तब मेरे पिता ने कहा कि देखो आठ साल हो गए हैं. इस लड़की ने काफी इंतजार किया है, अब तुम फिल्मों में जाने लगे हो. ये शादी अब जल्द होनी चाहिए, वरना फिल्में छोड़ दो. हमारी शादी तभी तुंरत हो गई.'
सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की शादी 25 दिसंबर, 1991 में हुई थी. माना शादी से पहले माना काद्री थीं जिनके पिता बहुत बड़े आर्किटेक्ट थे. खुद माना शेट्टी भी फैशन डिजाइनर हैं. दोनों के दो बच्चे बेटी अथिया और बेटा अहान हैं. एक्टर अब एक नाना भी बन गए हैं. उनकी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद क्रिकेटर केएल राहुल ने एक बेटी इवारा को जन्म दिया है.