
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड के स्टार किड्स में से एक हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपना हर पल फैंस के साथ शेयर भी करती हैं. सिर्फ सुहाना ही नहीं और भी स्टार किड्स जैसे अनन्या पांडे, सारा अली खान, शनाया कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर इस लिस्ट में शामिल हैं. इंटरनेट पर छाए होने के साथ-साथ इनके खूब सारे फैन पेज भी हैं. ऐसे में आज किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
सुहाना ने शेयर की तस्वीर
सुहाना की तस्वीर की बात करें, तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक 'सन किस्ड' फोटो शेयर करती नजर आईं. इन तस्वीरों में सुहाना काफी सिंपल और अट्रैक्टिव लग रही हैं. एक तस्वीर में सुहाना ने आंखें बंद की हुई है, तो दूसरी में आंखें खुली हैं. इन तस्वीरों से हम अंदाजा लगा सकते हैं उन्होंने फोटो के जरिए काफी सुर्खियां बटोरी होंगी. तस्वीर में सुहाना के लुक की बात करें, तो उन्होंने एक सिंपल व्हाइट टॉप और खुले बाल किए हुए हैं. जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.

जैसे की सुहाना अपनी तस्वीरों के जरिए काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहली भी एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वे काफी क्यूट और इनोसेंट दिख रही थी. बता दें सुहाना ने तस्वीर के साथ कोई भी कैप्शन नहीं लिखा था. सुहाना की उस तस्वीर पर उनके फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दिया था. तस्वीर में उन्होंने सफेद रंग का क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट पहनी हुई थी. उनका ये लुक लोगों ने काफी पसंद किया था. उस तस्वीर पर उनको काफी प्रतिक्रियां भी मिली थी.
क्या बॉलीवुड में कर सकती हैं सुहाना डेब्यू?
बता दें सुहाना अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद वे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने ये साफ कहा,"सुहाना को एक्ट्रेस बनने से पहले तीन से चार साल एक्टिंग सीखनी पड़ेगी. मैं जाानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे कई सारे दोस्त ऐसा मानते हैं, कि मेरे बच्चों को अभी से ही अभिनय करना शुरू कर देना चाहिए. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि उन्हें अभी एक्टिंग कि दुनिया में कदम नहीं रखना चाहिए."