scorecardresearch
 

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का एक्टर ड्रग्स केस में फंसा, पुलिस ने 40 करोड़ की नशीली दवा के साथ पकड़ा

सपोर्टिंग एक्टर विशाल ब्रह्मा को 40 करोड़ रुपये की अवैध नशीली दवा मेथाक्वालोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. विशाल के मुताबिक, उन्हें नाइजीरियन गैंग ने फंसाया है. पुलिस इस गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही है. विशाल ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम किया था.

Advertisement
X
विशाल ब्रह्मा ड्रग्स केस में फंसे (Photo: Instagram @vishalbrahma)
विशाल ब्रह्मा ड्रग्स केस में फंसे (Photo: Instagram @vishalbrahma)

फिल्म इंडस्ट्री में एक और एक्टर का नाम ड्रग्स केस से जुड़ा है. बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे सपोर्टिंग एक्टर विशाल ब्रह्मा को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. उन्हें रेवेन्यू इंटेलिजेंस निदेशालय (DRI) ने 40 करोड़ रुपये की अवैध नशीली दवा मेथाक्वालोन (methaqualone) के साथ पकड़ा.

ड्रग्स केस में फंसा बॉलीवुड एक्टर

विशाल असम के रहने वाले हैं. वे एयर इंडिया की फ्लाइट AI 347 से सिंगापुर गए थे. वहां से चेन्नई लौटते ही DRI ने उन्हें इस नशीले सामान के साथ पकड़ लिया. सूत्रों का कहना है कि विशाल को एक नाइजीरियन गैंग ने इसमें फंसाया था. पैसों की जरूरत के चलते विशाल को बहकाया गया.

एक्टर को हॉलिडे के लिए कंबोडिया जाने का लालच दिया गया था, लेकिन वापस आने पर एक्टर को एक ट्रॉली बैग को साथ लेकर आने के लिए कहा गया, जो ड्रग्स से भरा हुआ था. अधिकारी नाइजीरियन गिरोह को पकड़ने की कोशिश में हैं, जो कि इस पूरी साजिश के पीछे है.

कौन है विशाल ब्रह्मा?

विशाल ब्रह्मा की बात करें तो, 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था. उनके किरदार का नाम सम्राट था. वो कॉलेज स्टूडेंट बने थे. उन्होंने टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे संग काम किया था. विशाल ने भले ही साइड रोल किया था. लेकिन इसी किरदार में उन्हें पसंद किया गया. वो कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. लेकिन अभी तक इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. 

Advertisement

विशाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जिम, वर्कआउट सेशंस के वीडियो अक्सर पोस्ट करते हैं. विशाल की फैमिली का इस केस पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. बॉलीवुड में पहले से स्ट्रगल कर रहे एक्टर के ड्रग्स केस में फंसने के बाद करियर पर असर पड़ना लाजमी है. देखना होगा वो कैसे इस सिचुएशन से कमबैक करते हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement