अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 5 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 6 दिन में 112.81 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है. वीकडेज में भी रोहित शेट्टी की फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है.
6 दिन में सूर्यवंशी ने की कितनी कमाई
सूर्यवंशी ने 5वें दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाई थी. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 26.29 करोड़, शनिवार को 23.85 करोड़, रविवार को 26.94 करोड़, सोमवार को 14.51 करोड़, मंगलवार को 11.22 करोड़ और बुधवार को 10 करोड़ की कमाई की. 6 दिन में सूर्यवंशी की कुल कमाई 112.81 करोड़ हो गई है. वीकडेज में भी फिल्म जिस तरह से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, उसे देख उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म दूसरे वीकेंड तक 150 करोड़ क्लब के करीब पहुंच जाएगी. महाराष्ट्र और गुजरात के रीजन में सूर्यवंशी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.
शादी के सवाल पर Vicky Kaushal ने साधी चुप्पी, Sara Ali Khan की हंसी ने बता दिया सब
#Sooryavanshi is 💯 NOT OUT… Continues to attract substantial footfalls even on weekdays, especially in #Maharashtra and #Gujarat… Eyes ₹ 120 cr [+/-] total in *Week 1*… Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr, Mon 14.51 cr, Tue 11.22 cr. Total: ₹ 102.81 cr. #India biz. pic.twitter.com/QtAjvENLLp
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2021
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 150 करोड़ के पार फिल्म
ओवरसीज में भी फिल्म की शानदार कमाई जारी है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी ने 5 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. सूर्यवंशी के 100 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ रोहित शेट्टी ने रिकॉर्ड बना लिया है. उनकी लगातार 9 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सूर्यवंशी चौथी फिल्म है.
#Sooryavanshi WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 10, 2021
CROSSES ₹150 cr gross mark in just 5 days.
Day 1 - ₹ 39.50 cr
Day 2 - ₹ 37.26 cr
Day 3 - ₹ 39.92 cr
Day 4 - ₹ 21.89 cr
Day 5 - ₹ 19.13 cr
Total - ₹ 157.70 cr#AkshayKumar #KatrinaKaif #RanveerSingh #AjayDevgn
सूर्यवंशी को मिलेगा तगड़ा कॉम्पिटिशन
सूर्यवंशी की रिलीज के साथ थियेटर्स बैक टू नॉर्मल रूटीन में आ गए हैं. कोरोना काल के बीच लोगों ने सिनेमाहॉल का रुख करना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने को है. इनमें बंटी और बबली 2, सत्यमेव जयते 2, अंतिम- द फाइनल ट्रूथ, तड़प, चंडीगढ़ करे आशिकी, पुष्पा, 83, जर्सी शामिल हैं. करीबन 2 साल बाद थियेटर्स में बड़ी फिल्मों के बीच दंगल देखने को मिलेगा.