scorecardresearch
 

लॉकडाउन में गई 50 लड़कियों की नौकरी, सोनू सूद ने किया जॉब दिलाने का वादा

सोनू झारखंड के धनबाद की 50 बेटियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने धनबाद की इन लड़कियों की परेशानी सुनकर उन्हें हफ्ते भर में नौकरी द‍ि‍लाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान रियल लाइफ हीरो साबित हुए हैं. कोरोना महामारी में जब सभी लोग घरों में कैद थे तब भी वे प्रवासियों को घर भेजने में जुटे रहे. एक बार फिर सोनू झारखंड के धनबाद की 50 बेटियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने धनबाद की इन लड़कियों के परेशानी सुनकर उन्हें हफ्तेभर में नौकरी द‍िलाने का आश्वासन दिया है. 

धनबाद की एक लड़की सोनामुनि राज ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी. उसने लिखा था- 'हम झारखंड के धनबाद जिला के रहने वाले हैं. लॉकडाउन के कारण हमारी और गांव की 50 लड़कियों की नौकरी चली गई और अब हम सारे अपने घर में बेरोजगार बैठे हैं. हम सब को नौकरी की बहुत जरूरत है. हमारी मदद कीज‍िए. आप ही आख‍िरी उम्मीद हैं'. इस ट्वीट का जवाब सोनू ने दिया. उन्होंने ने अपने ट्वीट में @pravasirojgar को टैग करते हुए- 'धनबाद की हमारी यह 50 बहनें एक सप्ताह के भीतर कोई अच्छी नौकरी कर रहीं होंगी...यह मेरा वादा है.'  

लॉकडाउन के समय जो सबसे बड़ी समस्या पैदा हुई वो थी बेरोजगारी की. इस समस्या पर सोनू ने काम करते हुए रोजगार दिलाने वाली कंपन‍ियों से हाथ मिलाया, ताकि लोगों को नौकरी दिलाई जा सके.  

Advertisement

सोनू ने लॉकडाउन के दौरान जिय तरह लोगों की भरपूर सहायता की, उसे देख लोग उन्हें मसीहा मानने लगे हैं. सोनू ने भी हर संभव सभी की मदद की. लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाने से लेकर विदेश से उन्हें वापस लाने में सोनू ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. अभी भी वे लोगों की मदद में जी जान से जुटे हुए हैं. 

(रिपोर्ट सिथुन मोदक)


 

Advertisement
Advertisement