scorecardresearch
 

जब लाइट नहीं आने पर खुले आसमान के नीचे मच्छरदानी लगाकर सोईं Soha Ali Khan

जब भी वह पटौदी पैलेस जाती हैं तो वह खुद को अपने पिता दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के करीब महसूस करती हैं. सोहा ने यह भी बताया कि इनकी चार साल की बेटी ने पैलेस के अंदर ऑर्गैनिक फार्मिंग की, जिससे सभी ने सलाद बनाकर खाया. इनाया ने खुद इन सब्जियों को पैलेस के अंदर उगाया था.

Advertisement
X
सोहा अली खान
सोहा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोहा को याद आए बचपन के दिन
  • एक्ट्रेस ने शेयक किया मजेदार किस्सा

एक्ट्रेस सोहा अली खान हर सर्दियों में पटौदी पैलेस रहने के लिए आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बचपन की यादें ताजा कीं. उन्होंने बताया कि आज भी पटौदी पैलेस में वही पुराना चार्म है. जब भी वह पटौदी पैलेस जाती हैं तो वह खुद को अपने पिता दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के करीब महसूस करती हैं. सोहा ने यह भी बताया कि इनकी चार साल की बेटी ने पैलेस के अंदर ऑर्गैनिक फार्मिंग की, जिससे सभी ने सलाद बनाकर खाया. इनाया ने खुद इन सब्जियों को पैलेस के अंदर उगाया था. 

सोहा ने बयां किया किस्सा
द इंडियन एक्स्प्रेस संग बात करते हुए सोहा ने कहा, "मैं जब भी वहां जाती हूं तो खुद को अपने पिता के करीब महसूस करती हूं. मैं उनकी कब्र पर जाती हूं और समय बिताती हूं. वह उनका घर है. वहां से मेरा एक अलग ही कनेक्शन है. वहां मेरी ढेर सारी यादें हैं. मुझे आज भी याद है, जब वहां लाइट नहीं होती थी तो हम सभी बाहर सोते थे. बचपन में जब हम छोटे थे तो मच्छरदानी लगाकर सोते थे. अब तो खैर हमारे पास AC है, लेकिन उस समय में न AC थे और न ही मोबाइल फोन. तो हम दुनियादारी से एकदम कट ऑफ हो जाते थे."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सोहा ने हाल ही में पटौदी पैलेस में इस बार क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस दौरान सोहा पति कुणाल और बेटी इनाया संग मस्ती करती नजर आईं, जिसकी कुछ झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. फैन्स से भी इन्हें बहुत प्यार मिला था. मां शर्मिला टैगोर भी वहां मौजूद थीं. परिवार अक्सर हॉलीडे के लिए यहां आना पसंद करता है. 

Advertisement

New Year पर वेकेशन के बिना नहीं लग रहा सारा का दिल, शेयर कीं ThrowBack Photos

हाल ही में सोहा अली खान की वेब सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' रिलीज हुई है. एक्ट्रेस ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. जी5 पर यह सीरीज रिलीज हुई है. इसमें सोहा अली खान नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, कृतिका कामरा और आन्या सिंह समेत रघुबीर यादव संग नजर आई हैं. वेब सीरीज का जमकर प्रमोशन किया गया है. हालांकि, दर्शकों को यह कुछ खास पसंद नहीं आई. 

 

Advertisement
Advertisement