फिल्म गहराइयां की खूब चर्चा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच इंटीमेट सीन्स की भरमार दिखी. इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया. कुछ हेटर्स ने ये भी कहा कि दीपिका पादुकोण-सिद्धांत चतुर्वेदी को ये सीन्स करने से पहले रणवीर सिंह की परमिशन लेनी चाहिए थी. इस पर अब सिद्धांत ने रिएक्ट किया है.
इंटीमेट सीन्स पर क्या बोले सिद्धांत चतुर्वेदी?
सिद्धांत ने कहा कि उन्हें उन कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता जो कहते हैं दीपिका और मुझे रोमांटिक सीन्स करने के लिए रणवीर सिंह की मंजूरी लेनी चाहिए थी. बॉलीवुड बबल से बातचीत में सिद्धांत से पूछा गया क्या उन्हें इन कमेंट्स पर गुस्सा आया? इसके जवाब में सिद्धांत ने कहा- ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि हम प्रोफेशनल्स हैं. हमें अपनी इक्वेशन के बारे में पता है. मुझे याद है जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रणवीर कुछ दिनों के लिए गोवा आए थे.
गूंजने वाली है Disha Parmar-Rahul Vaidya के घर किलकारियां? एक्ट्रेस ने बताया सच
''हमने साथ में चिल किया. पार्टी की. जब मैंने फिल्म साइन की थी तब रणवीर सिंह पहले इंसान थे जिन्हें मैंने ये बात बताई थी. वो काफी खुश थे. गली बॉय के बाद से वो मुझपर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वो मेरे मेंटर हैं. तो ये बिल्कुल सही है. दीपिका प्रोफेशनल हैं. जब लोग ऐसी बातें कहते हैं, क्या कर सकते हैं? हम तो अपना काम कर रहे हैं.''
सिद्धांत ने बताया कि जो डायरेक्टर ने उनसे करने को कहा दोनों ने बस वही किया. वे कहते हैं- हमने इंटीमेसी को काफी एलीगेंट तरीके से दिखाया. मुझे इसमें ढलने में थोड़ा समय लगा क्योंकि ये जरूरी था. इसे शॉक वैल्यू नहीं होना था. अब आपने फिल्म देख ली है, आप जान गए होंगे कि इंटीमेट सीन्स जबरदस्ती नहीं डाले गए थे. वो थे क्योंकि वो कहानी का हिस्सा थे.
फिल्म गहराइयां को लोगों ने भरपूर प्यार दिया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.