
श्रुति हासन बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. श्रुति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग लॉकडाउन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. अपने फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उनकी ये तस्वीर काफी फैन पेज पर भी देखने को मिल रही है, जहां उनके फैंस काफी प्यार दे रहे हैं.
बॉयफ्रेंड संग शेयर की फोटो
श्रुति ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड शांतनु के गले में हाथ डाला हुआ है और वह कैमरे को देखकर स्माइल कर रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'बेस्ट लॉकडाउन बडी, मैं आभारी हूं." पिक्चर में देखा जा सकता है दोनों ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. श्रुति हासन अक्सर अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है, जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है. उनकी ये तस्वीर भी फैंस का जमकर प्यार बटोर रही है.
आपको बता दें बुधवार को श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कोविड 19 के प्रति अपने इमोशन व्यक्त किए. इस वीडियो में श्रुति पियानो बजती और गाना गाती दिख रही हैं. वीडियो में श्रुति इस कठिन वक्त पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रही हैं.

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
कुछ समय पहले कोविड 19 के दौरान श्रुति ने बच्चों के एडॉप्शन की जानकारी दी थी. उन्होंने ये बताया कि कैसे कुछ बच्चे महामारी के वजह से अपने माता पिता को खो चुके हैं और अवैध एडॉप्शन का शिकार हो रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम द्वारा श्रुति ने एडॉप्शन का सही तरीका क्या होता है इस बात कि जानकारी दी और साथ ही अपने फैंस से मास्क पहनने और जरुरी काम पर ही घर से निकलने की अपील की.
श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको पिछली बार वकील साब में अहम किरदार निभाते देखा गया है. वह अब अपनी आगामी तमिल फिल्म, लाबाम का इंतजार कर ही हैं, जो दिवंगत फिल्म निर्माता SP Jananathan द्वारा निर्देशित है. एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जैसे लक, दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैया, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, तेवर, बहन होगी तेरी इस लिस्ट में शामिल हैं. उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है. मालूम हो, वह कमल हासन की बेटी हैं.