
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा आज दोपहर सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन करने पहुंचे. बेहद गुपचुप तरीके से पहाड़ में स्थित मंदिर में शिल्पा शेट्टी दर्शन करने पहुंचीं . मंदिर के दर्शन करने के बाद शिल्पा ने फोटो के लिए अपना मास्क उतारा. उनके आने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस वक्त उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे.
साथ में एंजॉय कर रहे कपल
राज कुंद्रा पिछले साल पोर्नोग्राफी केस में फंस गए थे. दो महीने बाद उन्हें जमानत मिली. जेल से बाहर निकलते ही राज कुंद्रा के आंसू छलक पड़े. इसके बाद शिल्पा शेट्टी को पति के साथ कहीं नही देखा गया. पिछले महीने शिल्पा और उनके पति राज को प्रसिद्ध मंदिर दर्शन के लिये देखा गया. दोनों काफी समय बाद साथ में स्पॉट किए गए. दोनों के साथ उनके रिलेटिव और बिग बॉस पूर्व कंटेस्टेंट राजीव अदातिया भी नजर आए.

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को हिमाचल प्रदेश में स्पॉट किया गया था. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शत्रुनाशिनी मां बगलामुखी के मंदिर, गांव बनखंडी में उनहोंने एक साथ पूजा की थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ चामुंडा देवी मंदिर और ज्वालामुखी मंदिर मे भी दर्शन किये थे.
Babul Da Vehda Teaser: पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, इमोशनल कर देगा विदाई सॉन्ग
मास्क लगा लोगों के बीच पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
आज शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने सप्तश्रृंगी माता के दर्शन किए. ग्राम पंचायत और सप्तश्रृंगी निवासिनी ट्रस्ट द्वारा उनका सत्कार किया गया. पहले तो शिल्पा शेट्टी की पहचान नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने शुरुआत में मास्क पहना हुआ था. हालांकि मास्क हटाने के बाद यह खबर फैल गायी और प्रशंसक ट्रस्ट के भक्तिनिवास क्षेत्र के आसपास जमा हो गए थे. बाद में पुलिस ने भीड़ को हटाया.
(इनपुट: प्रवीण ठाकरे)