शाहरुख खान के आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे हैं. आर्यन खान 14 दिनों से जेल में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है. मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद 20 अक्टूबर को मुंबई के सेशंस कोर्ट ने भी आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. इस बात से आर्यन और उनके परिवार को तो झटका लगा ही है, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी खासी नाराजगी है.
राहुल ढोलकिया ने जताई नाराजगी
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने इस फैसले को चौंका देने वाला बताया है. साथ ही उन्होंने आर्यन को जल्द रिहा करने की मांग की है. राहुल ने ट्वीट किया, 'आश्चर्यजनक. आपका कहना है कि उसके फोन से बरामद हुई 'व्हाट्सएप' चैट के आधार पर उसके 'अंतरराष्ट्रीय' रैकेट से 'संभावित' संबंध हो सकते हैं, जिसे आपने जब्त कर लिया था ड्रग्स की 'छापेमारी' के दौरान जहां उसके पास 'कुछ नहीं मिला था'? आप इतने दिनों तलाश कर रहे हैं और अभी तक आपको कुछ नहीं मिला? #FreeAryanKhan.'
Outrageous !!! You are saying there is a “possible” connection to his “international” racket based on “WhatsApp” chat recovered from his phone, that you confiscated on a “bust” where he “had nothing” ?And you have been fishing for days and yet not found anything? #FreeAryanKhan
— rahul dholakia (@rahuldholakia) October 20, 2021
15 मिनट का वक्त, बीच में शीशे की दीवार, कैसे जेल में शाहरुख ने की बेटे से मुलाकात
रीमा ने बताया भद्दा झूठ
आर्यन खान की गिरफ्तारी और जमानत की याचिका खारिज होने की बात पर कई सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. डायरेक्टर रीमा कगती ने आर्यन की जमानत पर फैसला आने से पहले एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि आर्यन को जमानत दे दी जाएगी. उन्होंने लिखा था, 'मुझे उम्मीद है कि आर्यन को आज जमानत मिल जाएगी. उसे गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था. कोई बरामदगी नहीं हुई थी. कोई इस्तेमाल नहीं और एनसीबी का यह तर्क कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का हिस्सा है. ये उसे और उसके परिवार को परेशान करने के लिए सिर्फ एक भद्दा झूठ है.'
I hope Aryan gets bail today. He shouldn’t have been arrested in the first place; no possession, no consumption and the NCB’s argument that he is part of some international drug peddling ring is just a ridiculous lie to harass him and his family https://t.co/L4v393ZsZ0
— Reema Kagti (@kagtireema) October 20, 2021
इसके अलावा एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने आर्यन खान की गिरफ्तारी की तुलना नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'स्क्विड गेम' से की थी. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से अभी तक कई बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर शाहरुख के सपोर्ट में सामने आए हैं. इसमें ऋतिक रोशन, जोया अख्तर, फराह खान, हंसल मेहता, जॉनी लीवर, रवीना टंडन, पूजा भट्ट संग कई अन्य नाम शामिल हैं.
Aryan Khan को कम से कम 5 दिन जेल में बिताने होंगे, मंगलवार को होगी जमानत पर सुनवाई
बेटे से मिले शाहरुख खान
आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद शाहरुख खान गुरूवार, 21 अक्टूबर को बेटे से मिलने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने आमने-सामने बातचीत की. बताया जा रहा है कि आर्यन, शाहरुख खान को देखकर रोने लगे थे. उन्होंने पिता को बताया कि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है. बाप-बेटे की बातचीत 16 से 18 मिनट चली. अब आर्यन की जमानत की अर्जी हाई कोर्ट में दर्ज की गई है.