पहले 'कबीर सिंह' और अब 'एनिमल' की कामयाबी के बाद, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बहुत तगड़ी डिमांड में हैं. संदीप उन गिने चुके डायरेक्टर्स में शामिल हो चुके हैं जिनकी बैक टू बैक दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. 'एनिमल' के एंड में फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस किया जा चुका है.
रणबीर इस बार जिस तरह के अवतार में नजर आ रहे हैं उसे देखने के बाद जनता पहली फिल्म से भी ज्यादा एक्साइटेड ज्यादा है. अगर आप भी रणबीर की फिल्म के सीक्वल 'एनिमल पार्क' का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
'एनिमल' पार्क से पहले प्रभास की फिल्म
संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' से पहले अपनी पिछली अनाउंस की हुई फिल्म पर काम करेंगे. 'एनिमल' के मेकर्स ने अपने बैनर तले संदीप की आने वाले प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की है. टी सीरीज के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से संदीप की फिल्मों का लाइनअप शेयर किया गया है. 'एनिमल' के सीक्वल से पहले संदीप, पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' पर काम करेंगे. ये फिल्म काफी पहले अनाउंस कर दी गई थी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में एक कॉप का किरदार निभाने जा रहे हैं.
अल्लू अर्जुन के साथ संदीप की फिल्म
संदीप की डिमांड कितनी तगड़ी है, इसका सबूत वो सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ उनकी फिल्में आ रही हैं. टी सीरीज ने जो लाइन अप अनाउंस किया है, उसके हिसाब से प्रभास की 'स्पिरिट' के बाद संदीप वापस रणबीर के साथ लौटेंगे. ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी 'एनिमल पार्क' लेकर आएगी जिसमें रणबीर पहली फिल्म से भी ज्यादा भयानक किरदार करने वाले हैं.
इसके बाद संदीप का अगला प्रोजेक्ट 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन के साथ होगा. ये प्रोजेक्ट इसी साल मार्च में अनाउंस किया गया था. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है और इसे लेकर अभी और कोई जानकारी नहीं सामने आई है. लेकिन अपनी वायलेंट फिल्मों के लिए मशहूर संदीप, जब अल्लू अर्जुन के साथ बड़े पर्दे पर आएंगे तो थिएटर्स का क्या हाल होगा, ये सोचकर ही फैन्स को मजा आ रहा होगा.