scorecardresearch
 

इस साल गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं होंगे सलमान खान, ये है वजह

सलमान खान और कटरीना कैफ रूस का शेड्यूल पूरा कर चुके हैं. फिलहाल उनका तुर्की में शूट चल रहा है. पिछले दिनों वे तुर्की के टूरिज्म मिनिस्टर से मिले थे. इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थीं. टाइगर 3 के शूट पर इमरान हाशमी ने भी सलमान खान और कटरीना कैफ को ज्वॉइन कर लिया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गणेश चतुर्थी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे सलमान
  • टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी सलमान खान
  • फिल्म में कटरीना कैफ संग आएंगे नजर

हर साल सलमान खान और उनका पूरा परिवार गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाता है. इस बार भी सलमान खान का परिवार गणेशोत्सव को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मनाएगा. लेकिन इस बार सलमान खान गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. 

गणेश चतुर्थी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे सलमान खान
इसकी वजह है सलमान खान का शूट में बिजी होना. एक्टर इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. वे इंटरनेशनल शूट पर हैं. जिसमें कई लोकेशंस शामिल हैं जैसे रूस, तुर्की, ऑस्ट्रिया. मूवी में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. ई-टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि सलीम खान और उनका परिवार गणपति बप्पा को डेढ़ दिन के लिए घर पर लाएगा. पर इस बार सलमान खान इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. क्योंकि वो बायो-बबल को नहीं तोड़ सकते हैं. वे टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं.

बेटे की झलक कब दिखाएंगी? नुसरत जहां का जवाब- उनके पापा से पूछिए
 

सलमान खान और कटरीना कैफ रूस का शेड्यूल पूरा कर चुके हैं. फिलहाल उनका तुर्की में शूट चल रहा है. पिछले दिनों वे तुर्की के टूरिज्म मिनिस्टर से मिले थे. इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थीं. टाइगर 3 के शूट पर इमरान हाशमी ने भी सलमान खान और कटरीना कैफ को ज्वॉइन कर लिया है. वे फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. इमरान सलमान खान संग काम करना चाहते थे, उनकी ये तमन्ना अब पूरी हो रही है.

Advertisement

उर्फी जावेद ने कराई है लिप सर्जरी? चर्चा में है Bigg Boss OTT की ये कंटेस्टेंट
 

सलमान खान और कटरीना कैफ शुरुआत से टाइगर फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. दोनों पार्ट्स में सलमान कटरीना की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई. अब टाइगर 3 में वे दोनों क्या धमाल मचाते हैं, इसे देखने का दर्शकों को इंतजार है. टाइगर 3 से सलमान और कटरीना के शूट के दौरान की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. फैंस उन्हें स्पॉट करने पर सेल्फी क्लिक करा रहे हैं. सलमान और कटरीना को पिछली बार मूवी भारत में देखा गया था. फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था. वहीं सलमान की पिछली रिलीज राधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी.


 

Advertisement
Advertisement