scorecardresearch
 

76 साल का ये एक्टर है सलमान की गर्लफ्रेंड Iulia का फेवरेट, बचपन से था क्रश

एक इंटरव्यू में यूल‍िया ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताया, साथ ही अपने क्रश का राज भी खोला. वे कहती हैं- 'बचपन से मैं एक एक्टर को बहुत पसंद करती हूं और उनका नाम है कबीर बेदी. हम रोमान‍िया में उनकी सीरीज 'Sandokan' देखते थे. तो वे मेरे पहले क्रश थे. मैं उन्हें बहुत पसंद करती थी और आज भी करती हूं.'

Advertisement
X
सलमान खान-यूल‍िया वंतूर
सलमान खान-यूल‍िया वंतूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान की गर्लफ्रेंड का फेवरेट बॉलीवुड एक्टर
  • बचपन से था कबीर बेदी पर क्रश

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूल‍िया वंतूर एक्टर संग अपने रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में है. लेक‍िन बॉयफ्रेंड सलमान, यूल‍िया के फेवरेट एक्टर नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में यूल‍िया ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताया, साथ ही अपने क्रश का राज भी खोला. 

बचपन से था कबीर बेदी पर क्रश 

पिंकव‍िला संग बातचीत में यूल‍िया वंतूर ने बताया कि बीते जमाने के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी उनके फेवरेट रहे हैं. वे कहती हैं- 'बचपन से मैं एक एक्टर को बहुत पसंद करती हूं और उनका नाम है कबीर बेदी. हम रोमान‍िया में उनकी सीरीज 'Sandokan' देखते थे. तो वे मेरे पहले क्रश थे. मैं उन्हें बहुत पसंद करती थी और आज भी करती हूं.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में Ajay Devgn बने 'करीम लाला', जानिये रियल लाइफ गैंगस्टर की कहानी

'मुझे याद है कि एक बार जब मैं उनसे मिली तो वह मेरे लिए सबसे खुशी का पल था. दूसरी बार जब मैं एक वर्ल्ड शो में परफॉर्म कर रही थी तो वे वहीं थे, मेरी हौसलाफजाई कर रहे थे, उस वक्त मैं खुद को खुशनसीब मान रही थी. जिसे बचपन से मैं पसंद करती थी और जो मेरे क्रश थे, वो मुझे देख रहे थे और मुझे चियर कर रहे थे. वो मेरे लिए बहुत खास लम्हा था.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia)

यूल‍िया ने कबीर बेदी के जिस सीरीज 'Sandokan' की बात की, यह 1976 की इटैल‍ियन सीरीज है. छह पार्ट के इस सीरीज को Serjio Sollimo ने डायरेक्ट किया था. इसकी कहानी एक Pirate हीरो Sandokan के इर्द ग‍िर्द घूमती है. इस सीरीज के सीक्वल The Return of Sandokan में कबीर बेदी ने लीड रोल निभाया था. 

बेटे अव्यान को सीने से लगाए नजर आईं दीया मिर्जा, शेयर की क्यूट PHOTOS

मैं चला म्यूज‍िक वीड‍ियो में यूल‍िया की आवाज

बात करें यूल‍िया वंतूर की, तो यूल‍िया एक रोमान‍ियन एक्ट्रेस-मॉडल, टीची प्रेजेंटर और स‍िंगर हैं. पिछले दिनों गुरु रंधावा के साथ यूल‍िया का एक म्यूज‍िक वीड‍ियो 'मैं चला' रिलीज हुआ था. इस म्यूज‍िक वीड‍ियो में सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल नजर आए जबक‍ि गुरु रंधावा और यूल‍िया ने गाने को अपनी आवाज दी थी.  


 

Advertisement
Advertisement