scorecardresearch
 

'बिना उनकी मौजूदगी के चलना सीख लिया है', दिलीप कुमार के नाम सायरा बानो की पोस्ट

हिंदी सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार के फैंस आज उनकी चौथी पुण्यतिथि मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनका कहना है कि एक्टर हमेशा उनके बीच जिंदा रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.

Advertisement
X
सायरा बानो, दिलीप कुमार
सायरा बानो, दिलीप कुमार

हिंदी सिनेमा के लाजवाब अदाकार माने गए लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार के फैंस आज 7 जुलाई को उनकी चौथी पुण्यतिथि मना रहे हैं. साल 2021 में उनका निधन हो गया था. उनकी एक्टिंग का हर कोई कायल रहा. दिलीप कुमार ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है. आज के दिन उनकी पत्नी एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी उन्हें इमोशनल होते हुए श्रद्धांजलि दी है.

दिलीप कुमार की याद में सायरा बानो

सायरा बानो ने दिलीप कुमार का एक फोटो कोलाज वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें उन्होंने एक्टर के लिए लिखा कि वो भले ही उनके साथ नहीं हैं, मगर वो हमेशा सभी के बीच मौजूद रहेंगे. लोग आज भी उन्हें काफी प्यार देते हैं और अपनी यादों में उनकी अलग जगह बनाए हुए हैं.

सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिए लिखा, 'साहिब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है. मगर मैं आज भी सोच में, मन में और जिंदगी में उनके साथ हूं. इस जन्म में और अगले जन्म में भी मेरी आत्मा ने उनके साथ बिना उनकी मौजूदगी के चलना सीख लिया है. हर साल आज का दिन मुझे साहिब की यादों को नाजुक फूलों की तरह प्यार से सहलाते हुए पाता है. उनके चाहने और प्यार करने वाले, दोस्त और रिश्तेदार उन्हें नहीं भूले हैं.' 

Advertisement

देखें सायरा बानो का इमोशनल पोस्ट:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

दिलीप कुमार ने युगों को किया प्रेरित, लोगों के दिलों में बनाई जगह

सायरा बानो ने आगे दिलीप कुमार को एक्टर्स के एक पूरे युग की प्रेरणा बताते हुए लिखा, 'साहिब मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी ही नहीं थे, वो एक पूरा दौर भी थे. एक प्रेरणा जिन्होंने छह पीढ़ियों के एक्टर्स को अपने काम से प्रेरित किया और आने वाले वक्त में भी वो नए एक्टर्स का चमकता सितारा बने रहेंगे. वो देश के बड़े-बड़े नेताओं जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू साहब, अटल बिहारी वाजपेयी साहब, नरसिम्हा राव साहब के दोस्त थे.'

'उनके कई करीबी दोस्त तेज दिमाग वाले वकील, इकोनॉमिस्ट और इंडस्ट्रियलिस्ट थे. मगर फिर भी वो आम लोगों के दिलों में बसे. उन्हें स्पोर्ट्स का काफी शौक था. उन्हें क्रिकेट और फुटबॉल इस तरह खेलना पसंद था जैसे वो मैदान पर खेलने के लिए ही पैदा हुए थे. वो हमेशा कहा करते थे कि अगर किस्मत में होता तो मैं एक नेशनल लेवल स्पोर्ट्स प्लेयर होता. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उसने दुनिया को इस सदी का सबसे बेहतरीन एक्टर दिया.'

महान एक्टर के साथ मजाकिया अंदाज के भी थे दिलीप कुमार 

सायरा बानो ने आगे ये भी बताया कि दिलीप कुमार एक आइकॉनिक स्टार के अलावा अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने इसका एक किस्सा सुनाते हुए लिखा, 'इतने बड़े आइकॉन के पीछे एक नरमदिल, चार्मिंग और मजाकिया अंदाज वाला इंसान भी छिपा था. मुझे याद है एक शाम जब हमारे घर में म्यूजिक की महफिल सजी थी और साहिब वहां से चुपचाप निकल कर आराम करने चले गए. उन्होंने अपने जाने के बाद एक खत छोड़ा जिसमें लिखा था कि मुझे नींद आ रही है. आपकी क्या राय है आंटी? आपका 100%.'

Advertisement

'एक छोटी सी लाइन लेकिन कैसे उसमें प्यार और शरारत छिपी थी. ऐसे ही थे साहिब, हमेशा नहीं भुलाए जाने वाले इंसान. वो आम पलों को भी खास बना देते थे. उनका प्यार आज भी दिलों में जिंदा है. दिलीप साहिब हमेशा हर समय और जीवन से परे रहकर मौजूद रहेंगे. अल्लाह उन्हें अपने नूर और दया में शामिल रखे.'

बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 11 अक्टूबर 1966 में हुई थी. दोनों की उम्र में भी 22 साल का बड़ा अंतर था. उनकी शादी के इतने सालों में उन्हें कभी बच्चे का सुख नहीं मिला. दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी में पिता नहीं बनने का कारण बताया था. उनका कहना था कि सायरा बानो प्रेग्नेंट जरूर हुई थीं, मगर इस दौरान उनकी तकलीफें काफी बढ़ गई जिसके कारण उनका बच्चा जिंदा नहीं रह पाया. इसके बाद दोनों ने दोबारा माता-पिता बनने की कोशिश नहीं की.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement