बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड रोहन के पिता राकेश श्रेष्ठ ने कपल को अपना आशीर्वाद दिया है. श्रद्धा और रोहन मालदीव में प्रियांक शर्मा की शादी में साथ मौजूद थे. प्रियांक शर्मा श्रद्धा कपूर के कजिन हैं और उनकी शादी के सेलिब्रेशन के दौरान ही एक्ट्रेस ने मालदीव में अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान रोहन को गले लगाते हुए श्रद्धा की तस्वीरें बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
एक तरफ जहां श्रद्धा और उनके फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड रोहन का प्यार आगे बढ़ रहा है वहीं रोहन के पिता राकेश पूरी तरह से इस रिश्ते के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. TOI के साथ बातचीत में राकेश ने कहा, "जितना मुझे बताया गया है उस हिसाब से वो कॉलेज के दिनों से दोस्त हैं. जुहू में उनके बहुत सारे कॉमन फ्रेंड हैं. वे दोनों ही अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में काफी अच्छा कर रहे हैं, तो अगर साथ रहने के बारे में वे कोई भी फैसला लेते हैं तो वो भी एक समझदारी भरा फैसला होगा."
उन्होंने कहा, "अगर वे साथ रहने का फैसला लेते हैं तो मैं खुशी-खुशी उनके लिए कुछ भी करूंगा. ऑब्जेक्शन शब्द ही मेरी डिक्शनरी में नहीं है. और मैं आपको बता दूं कि मैं रोहन को 'My Dream' कहता हूं मैं उसे शायद ही कभी रोहन कहकर पुकारता हूं." रोहन और श्रद्धा बीते काफी वक्त से साथ हैं, हालांकि अब तक उन्होंने अपने इस रिश्ते का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. हां, उनकी साथ में तस्वीरें जरूर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
हिंदू रीति रिवाजों से हुई प्रियांक शजा की शादी
बात करें मालदीव में हुई प्रियांक और शजा की शादी की तो दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों से शादी की. इस शादी को बीते साल ही मुंबई में होना था लेकिन कोविड को ध्यान में रखते हुए इस शादी को पोस्टपोन किया जाता रहा. शादी में श्रद्धा के लुक की बात करें तो वह ब्राउन पैंट और ऑफ शोल्डर शर्ट पहने नजर आईं. जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो श्रद्धा पिछली बार फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ काम करती नजर आई थीं.