शाहरुख खान की फिल्म डॉन दर्शकों की फेवरेट है. इस फिल्म के सीक्वल को भी जनता से प्यार मिला था और उसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि डॉन 3 को भी मेकर्स लेकर आएंगे. लम्बे समय से डॉन 3 को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं. ऐसे में अब प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा है कि वह डॉन 3 को लेकर आएंगे.
डॉन 3 पर चल रहा है काम?
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रितेश सिधवानी ने ये बात कही है. एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, रितेश ने कहा- ये (डॉन 3) होगा, कब ये मुझे नहीं पता. हम चाहते हैं कि ये फिल्म बने और हमें इसके लिए सही कहानी चाहिए और हम इसपर काम कर रहे हैं. लेकिन ये होगा.''
रितेश सिधवानी ने पूछा गया कि फरहान अख्तर संग उनकी प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट कब एक कमर्शियल एक्शन फिल्म बनाएगा, जिसमें हीरो और विलेन की लड़ाई देखने को मिलेगी. इसपर रितेश ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि हमें ये कहानियां पसंद नहीं. फरहान और मैंने KGF से जुड़ने से पहले फिल्म को देखा था और खूब एन्जॉय भी किया था.''
उन्होंने आगे कहा, ''फरहान के लिए कमर्शियल फिल्म का वर्जन डॉन है. हमारे लिए यह खुद से होना जरूरी है. हमारा ब्रांड अच्छे कंटेंट में विश्वास करता है, भले ही जॉनर कोई सा भी हो. अगर आप देखें तो जब हम फुकरे कर रहे थे तब लोग हमपर हंसे थे और उन्हें लगा था ये बेवकूफी है. क्या मैं ऐसी एक्शन फिल्म करूंगा जिसमें 10 लोग उड़ रहे हैं? हां, मैं करूंगा लेकिन फिर मैं उसे अलग तरीके से बताऊंगा.''
बता दें कि जल्द ही एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले बने फिल्म हेलो चार्ली आने वाली है. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इसके अलावा प्रोडक्शन बैनर के तले फिल्म भूत पुलिस को भी बनाया जा रहा है. इसमें कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी काम कर रहे हैं.