scorecardresearch
 

रिमी सेन को क्विट करनी पड़ी एक्टिंग, बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने का नहीं मिला कोई फायदा

रातों-रात दर्शकों के बीच मशहूर होने वालीं रिमी सेन की झोली में एक के बाद एक बड़ी फिल्में गिरीं. इसमें 'धूम', 'बागबान' और 'फिर हेरा फेरी' समेत कई फिल्में शामिल रहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिमी सेन को इंडस्ट्री में मिलने वाली अटेंशन रास नहीं आई.

Advertisement
X
रिमी सेन
रिमी सेन

एक्ट्रेस रिमी सेन ने प्रियादर्शन की फिल्म 'हंगामा' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. रातों-रात दर्शकों के बीच मशहूर होने वालीं रिमी सेन की झोली में एक के बाद एक बड़ी फिल्में गिरीं. इसमें 'धूम', 'बागबान' और 'फिर हेरा फेरी' समेत कई फिल्में शामिल रहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिमी सेन को इंडस्ट्री में मिलने वाली अटेंशन रास नहीं आई? उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से खुद को दूर कर लेने का फैसला लिया, क्योंकि वह केवल कॉमेडी फिल्में ही करने लगी थीं.

रिमी सेन ने करियर पर की बात
रिमी सेन कहती हैं, "जिस तरह का काम मैं कर रही थी, मैं संतुष्ट नहीं थी. मैं एक अच्छा, सेंसिबल और मतलब वाला सिनेमा की खोज कर रही थी, फिल्मेमकर श्रीराम राघवन संग काम करना चाहती थी. मैं अपनी खुद की कई फिल्मों से निराश थी. मैंने एक्टिंग को बाकी के प्रोफेशन की तरह ट्रीट किया. जिंदगी में सेटल होने और आर्थिक तौर पर मजबूत होने के लिए मैंने यह चुना था. मुझे सिनेमा को समझने में कई साल लग गए. समय रहते मैं सीख रही थी कि आखिर इसका क्रिएटिव प्रोसेस है क्या. जब तक यह समझा, देखा कि मैं केवल कॉमेडी फिल्में ही कर रही हूं. इसे तोड़ने के लिए मैंने कई फिल्में कीं, जिसमें 'जॉनी गद्दार' शामिल रही, लेकिन यह हिट नहीं हुई. मैं स्ट्रगल करने का भी प्रयास उस समय नहीं कर रही थी. ऐसे में मैंने एक्टिंग क्विट करने का फैसला लिया."

Advertisement

नहीं किया फेम एंजॉय
रिमी सेन बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में बताती हैं कि मैंने फेम को बिल्कुल भी एंजॉय नहीं किया. सुबह उठो, सेट पर जाओ और काम से वापस आकर सो जाओ. मेरी जिंदगी ऐसी हो गई थी. मुझे वह अटेंशन भी रास नहीं आ रही थी जो मुझे लोगों से मिल रही थी. आज भी मुझे यह पसंद नहीं. मैं अकेले रहना पसंद करती हूं. एक दशक पहले ही मैं इंडस्ट्री छोड़ चुकी हूं. मैंने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा और 'बुधिया सिंह' को प्रोड्यूस किया. इसे नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. मेरे लिए प्रोडक्शन में कदम रखना आसान था क्योंकि इंडस्ट्री में मैं अपनी पहचान बना चुकी थी. काम के लिए लोगों के साथ हाथ मिलाना आसान था. अभी हम सभी लोग कई प्रोजेक्ट्स पर बात कर रहे हैं, जल्द ही इनकी घोषणा करूंगी. अगर चीजें ठीक बैठती हैं तो हम अगले साल इसकी घोषणा करेंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

करियर के पीक पर कहा इंडस्ट्री को अलविदा
रिमी सेन ने इंडस्ट्री को 26-27 साल की उम्र में ही अलविदा कह दिया था. वह उस समय अपने करियर के पीक पर थीं. रिमी कहती हैं कि इंडस्ट्री को अलविदा कहने का निर्णय मेरा खुद का था. सोच-समझकर लिया गया फैसला था. मैं खुश नहीं थी अपने काम से. मैं इंडस्ट्री को छोड़कर आर्थिक तौर पर मजबूत होना चाहती थी. मैंने बिग बॉस 9 केवल पैसों के लिए किया था. मुझे 5-7 हफ्तों के 2.25 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे. इस ऑफर को कोई मूर्ख ही रिजेक्ट करता. मैं हमेशा अपनी जर्नी प्लान करके चलती हूं. जब भी मैं किसी चीज में जल्दबाजी करती हूं तो मुझे नुकसान ही होता है. मेरे पास हमेशा डैमेज कंट्रोल के लिए प्लान बी होता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement