scorecardresearch
 

कॉमेडी सीरीज 'बेचारे' संग 70s के विलन रंजीत OTT में करेंगे अपना डेब्यू

फिल्मों में अपने निभाए नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता रंजीत अब एक कॉमेडी वेब सीरीज के साथ डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. कहानी का शीर्षक बेचारे है.

Advertisement
X
रंजीत
रंजीत

70s के दौर में निगेटिव रोल्स प्ले कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर रंजीत अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने की तैयारी में हैं. वे वेब सीरीज 'बेचारे'  में नजर आएंगे. इसकी कहानी चार युवकों और एक युवती के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं. यह क्रांति प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित और राहुल दत्ता द्वारा निर्मित है, जो मुख्य नायक भी हैं. इसे कलर ब्लाइंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

इस वेब सीरीज में अमित यादव, प्रतीक चौधरी, संभव जैन, हिमांशु भट्ट और राहुल दत्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. हाउसफुल 4' और 'वेलकम' जेसी फिल्मों के साथ कॉमेडी के क्षेत्र में हाथ आजमा चुके इस रंजीत ने इस नई शुरुआत के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं कई तरह के स्क्रिप्ट्स और आइडियाज पर विचार-विमर्श कर रहा था. पहले मेरी चाह एक एपिसोडिक सीरीज में काम करने की थी. युवा प्रतिभाओं के साथ उनके जमाने की किसी कहानी में काम करने की बात मुझे बेहद पसंद आई. शूटिंग में भी बड़ा मजा आया. यह एक कॉमेडी है और इसमें रचनात्मक स्वतंत्रता भी थी.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranjeet (@ranjeetthegoli)

देखें: आजतक LIVE TV

चार युवकों के संघर्ष की कहानी- 

बेचारे'  की कहानी चार युवकों और एक युवती के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संघर्षरत हैं. इनके मकान मालिक का अपना एक सर्विस अपार्टमेंट है, जहां लोग एक मेहमान के तौर पर रहने आते हैं. अब दर्शकों को ये कहानी और रंजीत का ओटीटी डेब्यू कितना अट्रैक्ट करता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. बता दें कि रंजीत ने अपने करियर में 200 से भी अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिसमें शर्मीली, रेश्मा और शेरा, धर्म वीर, अमर अखबर एंटोनी, लावारिस, मुकद्दर का सिकंदर, वेलकम और हाउसफुल 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement