बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला के लिए जब राखी ने अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी, तो सारे लोग उन्हें देख सभी लोग हैरान रह गए थे. वे हमेशा ही अभिनव के साथ फ़्लर्ट करती नजर आती हैं. जहां कुछ दर्शक और कंटेस्टेंट उनके इस अंदाज को फेक बताते हैं और इस लव एंगल को एक ड्रामा का नाम देते हैं. तो वहीं राखी दूसरी ओर अपने प्यार को साबित करने के लिए सारी कोशिश करती नजर आ रही हैं. एक एपिसोड में राखी ने अपने प्यार को साबित करने के लिए अपनी कलाई को काटने तक की बात कर दी थी. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कॉन्फेशन रूम में बुलाकर समझाया और ऐसा कोई भी कदम ना उठाने के लिए रिक्वेस्ट की.
बता दें कि राखी के भाई राकेश सावंत ने स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान उनकी बहन का गेम, अभिनव के लिए प्यार और क्या राखी सही में रितेश के साथ शादी शुदा हैं. इन सभी बातों पर खुलासा किया राकेश ने कहा, "मैं ऐसा मानता हूं कि मेरी बहन एक अच्छा गेम खेल रही हैं. लेकिन उन्हें अपनी गेम कि तरफ और भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए. क्यूंकि बाकी कंटेस्टेंट उनसे इन्सेक्युर होते दिखाई दें रहे हैं और इसी इन सिक्योरिटी की वजह से वे उनपर हावी हो रहे हैं. चाहें रुबीना हो, अली गोनी हो या अर्शी खान, सभी ने उनकी गेम से डरना शुरू कर दिया है. शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस बात को साफ कहा था, कि वे खुद शो को चला रही हैं और इस घर की एकलौती एंटरटेनर हैं. और तो और सलमान ने खुद अंदर जाकर राखी सावंत का बेड साफ किया था. जब सारे घरवालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था".
जब राखी के भाई से पूछा गया कि अभिनव के लिए उनका प्यार देखकर उन्हें क्या लगता है उन्होंने कहा, "वे अपने पति रितेश को मिस कर रही हैं और ये ही वजह है कि वे ये सब घर में कर रही हैं. वे अभिनव कि तरफ काफी आकर्षित हैं और मैं इस बात को गलत नहीं मानता. राखी के पति विदेश में फसे हुए हैं. जिसकी वजह से राखी अकेला महसूस कर रही हैं. बस मैं इस बात से डरता हूं कि राखी का अभिनव को पसंद करना रुबीना की शादी में कोई प्रभाव ना डाले".
राकेश से जब राखी की शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आखिर क्यों वो अपनी शादी को लेकर झूठ बोलेंगी. रितेश से उनकी शादी हुई है और मैं उनकी शादी में अपनी मां के साथ मौजूद था. राखी ने खुद पहली बार मुझे उनसे ताज में मिलाया और मुझे उनकी पर्सनालिटी बेहद अच्छी लगी" इतना ही नहीं राकेश ने ये भी कहा, "एक भाई होने के नाते मेरे मन में बहुत सारी शंकाए थी. लेकिन उनसे मिलने के बाद वे भी खत्म हो गई. मैं ऐसा मानता हूं कि ये राखी का सबसे अच्छा फैसला था".