राकेश रोशन की फिल्म 'करण अर्जुन' में सलमान खान और शाहरुख खान का रोल हर किसी को पसंद आया था. दोनों की जोड़ी काफी हिट हुई थी. हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने फिल्म से जुड़ा कुछ किस्सा सुनाया है. राकेश रोशन कहते हैं, शाहरुख खान और सलमान खान फिल्म की शूटिंग को वेकेशन की तरह ले रहे थे. वो इतने परेशान कर रहे थे कि फिल्म की शूटिंग नहीं हो पा रह थी. यहां तक की दोनों खान मिलकर रात के समय उनके होटल के कमरे के बाहर गोलियां चलाते थे.
सलमान और शाहरुख सेट पर खूब मस्ती करते थे
राकेश कहते हैं, 'तब दोनों काफी यंग थे. सलमान और शाहरुख सेट पर खूब मस्ती करते थे. ये देख कर मुझे काफी गुस्सा आता था, लेकिन मैं खुद को कंट्रोल किया करता था. अगर ऐसा नहीं करता तो वो फिर कुछ भी बोल देते. कभी-कभार वे दोनों हंसी-मजाक करते हुए हद से बाहर चले जाते थे. उन्हें छोटे-बड़े का कोई फर्क नहीं दिखता था. लेकिन मैं सोचता था कि मुझे उनके जैसा नहीं बनना है. ऐसे में मैं उनके साथ एक पिता के तौर पर बिहेव करता था और उन्हें समझाने की कोशिश करता था.
घर के बाहर चलाते थे गोलियां
जब उनसे पूछा गया कि किस तरह का प्रैंक वो करते थे, तब राकेश कहते हैं, जब मैं रात में सोता रहता था तो वो घर के बाहर गोलियां चलाते थे, बोतले उड़ाते थे. जब मैं उनसे पूछता क्या कर रहे हैं. तो वो कहते आपको डिस्टर्ब कर रहे हैं.
शाहरुख ने मांफी मांगी थी
हाल ही में नेटफिल्क्स पर डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स' स्ट्रीम हुई है. 'द रोशन्स' में भी राकेश रोशन ने ये बात बताई थी कि 'करण अर्जुन' के सेट पर सलमान और शाहरुख ने उन्हें बहुत परेशान किया था. शाहरुख खान ने खुद इस बात को स्वीकार किया था. शाहरुख ने बताया था कि फिल्म 'करण अर्जुन' की शूटिंग के दौरान वो सेट पर बहुत मस्ती करते थे.
बाद में अपने बिहेवियर के लिए उन्होंने राकेश रोशन से माफी मांगी थी. शाहरुख ने कहा था कि पिंकी (राकेश रोशन की पत्नी) जी ने मुझे बहुत डांटा. उनका कहना था कि तुम राकेश को परेशान कर रहे हो. मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी.
फिल्म 'करण अर्जुन'
करण-अर्जुन फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल और ममता कुलकर्णी जैसे बड़े स्टार लीड रोल में थे. इस फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश रोशन थे.