scorecardresearch
 

महीनों बाद पति से मिलीं प्रियंका चोपड़ा, पहना मां के हाथ का बुना स्वेटर 

प्रियंका चोपड़ा ने इस मुलाकात की फोटो शेयर की. उन्होंने अपनी एक सिंगल फोटो और एक परिवार के साथ फोटो शेयर कर बताया कि परिवार से मिलकर वह बेहद खुश हैं. प्रियंका ने क्रीम कलर के स्वेटर और ब्लैक पैंट पहनी हुई हैं. उन्होंने बताया कि इस स्वेटर को उनकी मां मधुर चोपड़ा ने बुना है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों दुनियाभर में अपने पंख पसारने में व्यस्त हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों में काम, किताब लॉन्च और यहां तक कि रेस्टोरेंट खोलने तक बहुत कुछ प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं. प्रियंका पिछले कई महीनों से लंदन में रह रही हैं. वह काम के सिलसिले में लंदन गई थीं, जिसके बाद लॉकडाउन लगने की वजह से वहीं रह गईं. दूसरी तरफ प्रियंका के पति निक जोनस और बाकी परिवार अमेरिका में थे. अब प्रियंका और निक लंबे समय बाद मिल गए हैं. 

निक-प्रियंका का हुआ मिलन 

प्रियंका चोपड़ा ने इस मुलाकात की फोटो शेयर की. उन्होंने अपनी एक सिंगल फोटो और एक परिवार के साथ फोटो शेयर कर बताया कि परिवार से मिलकर वह बेहद खुश हैं. प्रियंका ने क्रीम कलर के स्वेटर और ब्लैक पैंट पहनी हुई हैं. उन्होंने बताया कि इस स्वेटर को उनकी मां मधुर चोपड़ा ने बुना है. फोटोज शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा लिखती हैं, ''मेरी मां में लंदन में रहते हुए इस स्वेटर को बुना है. मेरा परिवार की मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद है. उनसे दोबारा मिलकर मैं बेहद खुश हूं.'' 

फोटो में आप प्रियंका चोपड़ा के साथ निक जोनस, मां मधु चोपड़ा, सास डिनीस जोनस और ससुर केविन जोनस सीनियर और कैवेनाह जेम्स हैं. निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट किया है. वह लिखते हैं- आइसोलेशन करने और टेस्टिंग के बाद आखिरकार अपने परिवार के साथ समय बिताने को लेकर मैं खुश हूं. 

Advertisement

न्यूयॉर्क में खोला नया रेस्टॉरेंट 

बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोलने का ऐलान किया है. इस रेस्टोरेंट का नाम सोना (Sona) है और इसका शुभारंभ मार्च महीने के अंत तक होने वाला है. उन्होंने रेस्टोरेंट का फोटो शेयर करते हुए इस बारे में लिखा, ''मैं आपसे अपने नए रेस्टोरेंट SONA के बारे में बताते हुए बेहद खुशी महसूस कर रही है. यह एक ऐसा रेस्तरां है जहां आपको भारतीय खाने का जायका मिलेगा. मैंने खास तौर पर खाने का मेन्यू तैयार किया है. मेरा रेस्टोरेंट इस महीने के अंत में खुल जाएगा. आप सबके प्यार और साथ की वजह से ही आज मैं ऐसा कर पाई हूं."

हॉलीवुड सीरीज में नजर आएंगी प्रियंका

दूसरी तरफ उनकी किताब अनफिनिश्ड (Unfinished) भी फरवरी में लॉन्च हो चुकी है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस किताब में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में Anomaly नाम से अपने हेयर केयर ब्रांड की शुरुआत भी की है. मालूम हो कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा, अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. इस सीरीज में उनके साथ गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर रिचर्ड मैडन नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement