scorecardresearch
 

Poonam Pandey ने किया था बड़ा सरप्राइज देने का वादा, मौत की खबर के बाद वायरल हुआ वीड‍ियो

पूनम पांडे का आखिरी इंटरव्यू चर्चा में आ गया है. सितंबर 2023 में पूनम पांडे ने एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि वो जल्द बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस की बातों को सुनकर उनकी मौत की खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

पूनम पांडे की मौत की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया को भी हिलाकर रख दिया है. एक्ट्रेस की टीम के मुताबिक, उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद हुई ही है. यूजर्स के लिए इस खबर पर यकीन पर पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं एक्टर करणवीर बोहरा और रानी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी भी इस खबर से हैरान हैं. आदिल का कहना है कि पूनम को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वो बीमार हैं.

पूनम ने सरप्राइज का किया था वादा

इस बीच पूनम पांडे का आखिरी इंटरव्यू चर्चा में आ गया है. सितंबर 2023 में पूनम पांडे ने एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि वो जल्द बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस की बातों को सुनकर उनकी मौत की खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है.

पूनम पांडे ने कहा था, 'आपके सामने एक इतनी बड़ी न्यूज आने वाली है. मुझे बहुत अच्छा लगता है लोगों को सरप्राइज करना बहुत पसंद है. और जब वो समझते और सोचते हैं कि ये सुधार रही है. तब मुझे सरप्राइज़ करना और भी अच्छा लगता है. तो आपके सामने बहुत बड़ी न्यूज आने वाली है. और आप इसका हिस्सा होंगे. मुझे उसपर आपका रिएक्शन देखना बहुत अच्छा लगेगा.'

Advertisement

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है ये बस अफवाह है.' दूसरे ने लिखा, 'इसको सुनकर लग रहा है कि इस खबर में कुछ गड़बड़ है. मैं खुद यकीन नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि कैंसर के मरीज ऐसे नहीं दिखते हैं.' एक और ने लिखा, 'क्या ही सरप्राइज दिया है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज पता चल गया किसी को कुछ बुरा नहीं कहना चाहिए, क्या पता वो कौन-सी परेशानी को झेल रहा हो.' 

कैंसर से जूझ रही थीं पूनम

32 साल की पूनम पांडे सर्विकल कैंसर का सामना कर रही थीं. इस बात का खुलासा उनकी टीम ने अपने बयान में किया है. सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें लिखा गया, 'आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्विकल कैंसर के हाथों खो दिया है. हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें.'

Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक ने पूनम पांडे की मैनेजमेंट टीम से बात की. उन्होंने बताया, 'पूनम को कुछ वक्त पहले कैंसर से पीड़ित पाया गया था. ये आखिरी स्टेज का कैंसर था. वो यूपी में अपने होमटाउन में थीं और वहीं से इलाज करवा रही थीं. उनका अंतिम संस्कार भी वहीं होगा. अभी हमें इस बारे में और डिटेल्स मिलना बाकी है.'

29 जनवरी को पूनम पांडे ने अपना एक आखिरी वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो गोवा के क्रूज में पार्टी करती नजर आई थीं. पूनम ने ब्लैक लेदर पैंट और व्हाइट कॉर्सेट टॉप पहना था. उनके साथ उनकी सिक्योरिटी टीम भी थी.

(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा है. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement