बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने खूबसूरत डांस के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. नोरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका फैशन सेंस साफ-साफ दिख रहा है. आप नोरा की तस्वीर में देख सकते हैं कि वह मल्टी कलर ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में उनका ग्लैमरस लुक साफ नजर आ रहा है. नोरा के इस ड्रेस की कीमत 2,36,147 रुपये है.
कहां से ले नोरा जैसा आउटफिट?
एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने ड्रेस को मैच करते हुए कानों में ईयररिंग्स कैरी किए हैं. नोरा ने इस लुक के साथ बेहद ही लाइट मेकअप और अपने बालों को खुला रखा है. बात करें वायरल हो रही तस्वीर की तो नोरा द्वारा पहनी गई ड्रेस Versace ब्रांड की है. अगर आप भी ऐसी ड्रेस खरीदना चाहते हैं तो ये ड्रेस Farfetch की वेबसाइट पर उपलब्ध.
नोरा के सैंडल की कीमत
वहीं अगर हम एक्ट्रेस के सैंडल कि बात करें तो नोरा ने 72,547 रुपये की सैंडल कैरी की हुई है. नोरा का ये लुक सभी को बेहद लुभा रहा है. अपनी इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस काफी प्रतिक्रियां बटोर रही हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, "आप पर कलर्स बेहद ही खूबसूरत लगते हैं" वहीं कई यूजर ने उन्हें खूबसूरत भी बताया. तस्वीर पर कई लोगों ने हार्ट इमोटिकॉन भी पोस्ट किए. अगर आप भी नोरा जैसी ड्रेस अलमारी में रखना चाहते हैं तो आप इसे Farfetch से खरीद सकते हैं.
नोरा फतेही वर्क फ्रंट
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने काफी पॉपुलर सॉन्ग दिए हैं जैसे दिलबर, साकी साकी, कमरिया, नाच मेरी रानी और छोड़ देंगे. एक्ट्रेस के ये गाने सभी को बेहद पसंद आते हैं. नोरा फतेही का कुछ दिनों पहले छोड़ देंगे सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसमें उनका लुक देखने लायक था. इस गाने से एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई थी. आपको बता दें नोरा के फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं. नोरा जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में भी दिखाई देने वाली हैं.