डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल से पूरे देश में फेमस होने वाली तृप्ति डिमरी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. एनिमल में उनके कैमियो रोल ने सभी को सरप्राइज कर दिया था. वो अचानक ही नेशनल क्रश बन गईं. अब तृप्ति के पास कई बड़े बजट की फिल्मों के ऑफर हैं. इसके साथ ही कई बड़ी फिल्में हैं, जो आने वाले समय में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में एक्ट्रेस किन फिल्मों में नजर आएंगी.
1 अगस्त को रिलीज हुई धड़क 2
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की मचअवेटेड फिल्म धड़क 2 आज यानी 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म साल 2018 में आई धड़क का सीक्वल है. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम किया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें है.
अर्जुन उस्तारा में करेंगी एक्शन
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' में तृ्प्ति डिमरी नजर आएंगी. खास बात ये है कि इस फिल्म में न सिर्फ वो एक्शन करेंगी बल्कि शाहिद कपूर के साथ भी वो पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही है. इसकी कहानी अंडरवर्ल्ड पर आधारित है.
माधुरी दीक्षित के साथ आएंगी नजर
सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन में बन रही कॉमेडी फिल्म 'मां बहन' में भी तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं. इस कॉमेडी फिल्म में तृप्ति को माधुरी दीक्षित के साथ भी काम करने के लिए चुना गया है. माधुरी दीक्षित, तृप्ति की मां का रोल प्ले करेंगी. जबकि इसमें रवि किशन भी एक अहम रोल में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि ये फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
स्पिरिट में नजर आएंगी तृप्ति
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बन रही बिग बजट और मच अवेटेड फिल्म स्पिरिट में भी तृ्प्ति डिमरी नजर आएंगी. इस फिल्म में वो प्रभास के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी. दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने के बाद, तृप्ति को यह फिल्म मिली है. फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.
एनिमल पार्क में भी आएंगी नजर
फिल्म एनिमल से पहचान बनाने वाली तृप्ति डिमरी एनिमल की ही सीक्वल में भी नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम एनिमल पार्क रखा गया है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अभी तक इसे लेकर अपडेट नहीं दिया है. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि तृप्ति इस फिल्म का पार्ट होगी.