scorecardresearch
 

नील नितिन मुकेश ने गोविंदा की इस फिल्म में निभाया था उनके बचपन का किरदार, फोटो वायरल

नील के फैन द्वारा किए गए ट्वीट में उसने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक छोटा लड़का स्टेज पर खड़ा माइक पर गाना गाता नजर आ रहा है. मालूम हो कि ये छोटा लड़का और कोई नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश ही हैं.

Advertisement
X
नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वह अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़ी चीजें साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्होंने एक फिल्म में गोविंदा के बचपन का किरदार निभाया था. अब नील का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि गोविंदा की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी 1989 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में नील नितिन मुकेश ने बतौर बाल कलाकार काम किया था. नील के फैन द्वारा किए गए ट्वीट में उसने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक छोटा लड़का स्टेज पर खड़ा माइक पर गाना गाता नजर आ रहा है. मालूम हो कि ये छोटा लड़का और कोई नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश ही हैं. वह खुद इस तस्वीर को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए.

नील का फिल्म में ये किरदार कैमियो था क्योंकि उन्होंने फिल्म में गोविंदा के बचपन का किरदार (रवि वर्मा) निभाया था. नील के साथ ये तस्वीर साझा करते हुए उनके फैन ने लिखा, "यूट्यूब पर मुझे ये रैंडम फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी मिली और तब मुझे लगा कि इस लड़के का चेहरा नील नितिन मुकेश से काफी हद तक मिलता जुलता है." फैन का ये ट्वीट देखकर नील भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Advertisement

ब्लॉकबस्टर हिट थी फिल्म

नील नितिन मुकेश ने फैन का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,"ये रैंडम फिल्म उन दिनों एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जिसे निर्देशक विमल कुमार जी ने बहुत खूबसूरती से डायरेक्ट किया था और इसमें बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया था कि परिवार के रिश्ते कितने जरूरी होते हैं. इस नगीने का हिस्सा रहने के लिए हमेशा खुद पर फक्र रहेगा. #jaisikarniwaisibharnii

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement