सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इंडिया वापस आ गई हैं. मुंबई लौटते ही नेहा ने एयरपोर्ट पर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) को सरप्राइज कर दिया. असल में नेहा कक्कड़ ने पहली बार टैटू बनवाया है. वो अभी अपने पति रोहनप्रीत सिंह के नाम का. देखिये क्या हुआ जब रोहनप्रीत को नेहा कक्कड़ के टैटू के बारे में पता चला.
पहली बार नेहा ने बनवाया टैटू
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत अकसर ही अपनी मोहबब्त से सोशल मीडिया पर प्यार का रंग भरते रहते हैं. इस बार भी नेहा और रोहनप्रीत का प्यार भरा वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहनप्रीत, नेहा कक्कड़ को एयरपोर्ट लेने पहुंचते हैं. नेहा को देखते ही रोहनप्रीत उन्हें गले लगाकर गोद में उठा लेते हैं.
काफी वक्त बाद रोहनप्रीत से मिलकर नेहा की आंखों से आंसू गिरने लगते हैं. वहीं कार में बैठते ही रोहनप्रीत की नजर नेहा के हाथों में बने टैटू पर पड़ती है. रोहन उनके हाथ को छूने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो दर्द से चिल्लाने लगती हैं. नेहा के हाथ में अपने नाम का टैटू बना देख रोहनप्रीत इमोशनल हो जाते हैं. इसके बाद उन्होंने उन्हें दुनिया की बेस्ट वाइफ भी बताया है.
यूएस ट्रिप पर थीं नेहा
नेहा कक्कड़ काफी समय से यूएस में शो में बिजी चल रहीं थीं. शादी के बाद शायद ऐसा पहली बार था जब नेहा और रोहनप्रीत इतने लंबे समय के लिये एक-दूसरे से अलग रहे. हाल ही में रोहनप्रीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर नेहा कक्कड़ से अपने प्यार का इजहार भी किया था. वहीं अब नेहा ने अपने हाथ में रोहनप्रीत के नाम का टैटू गुदवा कर अपनी फीलिंग्स बयां कर दी हैं. सच में इनकी जोड़ी को नजर ना लगे.