मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से भी कनेक्टेड रहती हैं. नेहा अपने परिवार से भी काफी करीब हैं. वे अक्सर अपने परिवार को सरप्राइज देती नजर आती हैं. नेहा ने हाल ही में अपने भाई टोनी कक्कड़ को तोहफा दिया है. सिंगर घर में ही टोनी के लिए क्रिकेट पिच तैयार करवा रही हैं. नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
नेहा के घर में तैयार हो रहा क्रिकेट पिच
सिंगर नेहा कक्कड़ ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर के गार्डन में क्रिकेट पिच तैयार हो रही है. वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, "घर पर ही क्रिकेट पिच! काम प्रगति पर है. गिफ्ट कैसा लगा? टोनी कक्कड़ आपकी छोटी बहन नेहा." नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. नेहा के इस तोहफे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टोनी कक्कड़ को क्रिकेट का काफी शौक है.
उनके इस वीडियो पर काफी लोग अपने कमेंटस द्वारा प्यार बरसा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए टोनी कक्कड़ ने नेहा को थैंक्स कहा. कमेंट सेक्शन में टोनी लिखते हैं, "अब तक का सबसे अच्छा तोहफा नेहा...मैं बहुत खुशकिस्मत हूं....थैंक्यू आप वास्तव में भगवान के स्पेशल बच्चे में से एक हैं....आप लाखों की प्रेरणा हैं" वही नेहा के पति रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा, "बाबू ये तो सिर्फ टोनी भाई के लिए ही नहीं बल्कि मेरे लिए भी सरप्राइज गिफ्ट हो गया"
मालूम हो नेहा कक्कड़ का हाल ही में गाना मरजानिया रिलीज हुआ है. जिसमें बिग बॉस 14 की विजेता रुबिना दिलैक अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. बिग बॉस 14 के बाद यह पहली बार है जब रुबिना और अभिनव किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हुए दिखाई दिए.