बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नव्या की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं, जो आते ही वायरल हो जाती हैं. नव्या ने हाल ही में एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके फैंस इस तस्वीर पर कमेंट करते नहीं थक रहे. फैंस के साथ-साथ हमें संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का भी कमेंट देखने को मिला.
नव्या ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक कलर की जैकेट और रेड टॉप में दिखाई दे रही हैं. उनकी ये तस्वीर किसी रेस्टोरेंट की लग रही है. उनकी इस फोटो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में प्रतिक्रियां भी. बता दें नव्या ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है.
पिक्चर पर शनाया ने किया कमेंट
नव्या की इस प्यारी सी फोटो पर हजारों से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. नव्या नवेली नंदा अक्सर अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. इस तस्वीर पर नव्या की खूब तारीफ हो रही है. आपको बता दें फैंस के अलावा हमें उनकी करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का भी कमेंट देखने को मिला. शनाया ने पिक्चर पर कमेंट करते हुए लिखा, "ब्यूटी".
फैमिली बिजनेस में रखेंगी कदम
नव्या नवेली नंदा ने Vogue से बातचीत के दौरान कहा था कि वह अपने पापा निखिल नंदा के बिजनेस को ज्वॉइन करेंगी. उन्होंने कहा, "मैं अपने परिवार की चौथी पीढ़ी और पहली महिला हूं जो ऐसा करने जा रही हूं. मेरे परदादा द्वारा छोड़े गए विरासत या बिजनेस को आगे बढ़ाना मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी."