scorecardresearch
 

अकेलेपन-बढ़े वजन से परेशान थे मुकुल देव, 54 की उम्र में कैसे हुई मौत? विंदू दारा सिंह बोले- सफलता...

मुकुल देव के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को बड़ा सदमा दिया है. सन ऑफ सरदार में मुकुल देव संग काम कर चुके विंदू दारा सिंह भी एक्टर के निधन से शॉक हैं. उन्होंने बताया कि वो अकेलेपन से जूझ रहे थे.

Advertisement
X
 मुकुल देव, विंदू दारा सिंह
मुकुल देव, विंदू दारा सिंह

24 मई का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद रहा. फिल्मों और टेलीविजन का जाना-माना चेहरा मुकुल देव का निधन हो गया है. 54 साल की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली. मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे, ये जानने के बाद उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. एक्टर करीबी दोस्त विंदू दारा भी शॉक में हैं.

मुकुल देव के निधन से शॉक में विंदू दारा सिंह 
विंदू दादा सिंह ने सन ऑफ सरदार में मुकुल देव संग काम किया है. सन ऑफ सरदार के दूसरे पार्ट में भी दोनों ने साथ काम किया. ईटाम्स को दिए इंटरव्यू में विंदू दारा सिंह ने कहा- फिल्म में मुकुल ने जबरदस्त काम किया है. लोग उनका काम देखकर खूब हंसने वाले हैं. पर दुख की बात ये है कि अपनी सक्सेस देखने के लिए वो हमारे बीच नहीं होंगे. 

उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी बीमारी से जूझ रहे थे. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई बीमारी थी. पर हां वो शराब बहुत पीते थे और गुटखा भी खाते थे. वो अकेलेपन से परेशान थे और उनका वजन भी बढ़ गया था. उनकी एक बेटी है, लेकिन वो उनके साथ नहीं रहती थी. वो सन ऑफ सरदार से कमबैक करने वाले थे, लेकिन आगे की सफलता देखने से पहले ही ये दुखद खबर सामने आ गई. 

Advertisement

मुकुल देव भले ही लंबे समय से पर्दे से दूर थे, लेकिन उन्होंने जितने भी शोज और फिल्में कीं, उसमें अपनी अदाकारी से फैन्स का दिल जीत लिया. विंदू दारा सिंह के अलावा दीपशिखा नागपाल और मनोज बाजपेयी ने भी एक्टर के निधन पर दुख जताया है. 

टेलीविजन से किया था डेब्यू 
मुकुल देव का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता हरि देव पुलिस में असिटेंट कमिश्नर थे. मुकुल ने 1996 में टीवी शो 'मुमकिन' से डेब्यू किया था. शो में उन्हें विजय पांड के रोल में पहचान मिली. टीवी शोज में अपनी पहचान बनाने के बाद 1996 में फिल्म 'दस्तक' से उन्हें बड़े पर्दे पर दस्तक दी. हिंदी सिनेमा के अलावा उन्होंने  पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु इंडस्ट्री में भी काम किया है. 

मुकुल देव भले ही लंबे समय से पर्दे से दूर थे, लेकिन उन्होंने जितने भी शोज और फिल्में की अपनी अदाकारी से फैन्स का दिल जीत लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement