द कपिल शर्मा शो पर ना जाने से शुरू हुई मुकेश खन्ना की तल्खी अभी भी जारी है. एक्टर ने पहले कपिल के शो को वाहियात बताया था और बाद में महाभारत के अपने साथी कलाकार गजेंद्र चौहान पर निशाना साधा. लेकिन क्योंकि गजेंद्र ने पलटकर मुंहतोड़ जवाब दे दिया, इसलिए ये विवाद खत्म होने के बजाय बढ़ गया. अब एक बार फिर मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने अपने साथी कलाकार को एक चापलूस बता डाला है.
अधर्मराज बन गए हैं गजेंद्र- मुकेश खन्ना
सोशल मीडिया पर महाभारत के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने लंबी पोस्ट लिखी है. पोस्ट में मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान के हर हमले का जवाब दिया है. महाभारत में धर्मराज युधिष्ठिर बने गजेंद्र को अब मुकेश खन्ना ने कलयुग का अधर्मराज बता दिया है. वे लिखते हैं- कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए. द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे धर्म का साथ देते थे. आज का अधर्मराज बेतुकी, बिना तर्क संगत बातें कहता है. अपने समर्थन में बेमतलब कहावतें सुनाता है.
बदनामी को ही लोकप्रियता समझ लिया
वहीं मुकेश खन्ना ने एक बार फिर गजेंद्र चौहान को एक असफल FTII चेयरमैन बता दिया है. उनके मुताबिक गजेंद्र चौहान ने अपनी बदनामी को ही लोकप्रियता समझ लिया था और वे कुर्सी पर बैठ रह गए थे. वे लिखते हैं- कैसे चेयरमैन बने, कुर्सी पकड़ कर बैठ गए इसका दर्शन पूरा जग TV पर कर चुका है. एक बार इन्होंने मुझसे कहा था मुकेश मेरे घर के बाहर आठ दस OB वैन खड़े रहते हैं , इंटरव्यू लेने. कुछ लोग बदनामी को भी नाम मानते हैं. क़सूर आज की राजनीति का है जिसमें घुसने का ये असफल प्रयत्न कर चुके हैं.
चापलूस रहे हैं गजेंद्र- मुकेश
मुकेश खन्ना यहीं नहीं रुके. उन्होंने गजेंद्र चौहान को एक चापलूस बता दिया और कहा ये उनकी पुरानी फितरत रही है. उनके मुताबिक महाभारत के सेट पर भी गजेंद्र चौहान ऐसे ही चापलूसी किया करते थे. इस बारे में मुकेश लिखते हैं- आज की राजनीति हस्तिनापुर की राजनीति नहीं रही. आज चापलूसी चलती है. जो ये कर रहे है. एक ऐसे फूहड़ शो की जो मुझे हैरानी है इनका भी नहीं. यहां सिर्फ़ एक पैसेंजर बन कर आए थे. अंगूर पाकर धन्य हो गये और लगे चापलूसी करने शो के प्रोड्यूसर की ताकि फ़्यूचर में इन्हें फिल्म्स में काम मिले. वैसे ये इनकी फ़ितरत है. महाभारत की यूनिट जानती है की कैसे ये रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे.
वैसे मुकेश खन्ना ने लंबे समय बाद टीवी क्वीन एकता कपूर को भी अपने निशाने पर लिया है. उसी पोस्ट के अंत में उन्होंने एक बार फिर एकता की महाभारत पर तंज कसा है. अब उस महाभारत में रोनित रॉय ने देव व्रत का किरदार निभाया था. लेकिन उनके लुक्स पर कमेंट करते हुए मुकेश लिखते हैं- एकता कपूर की महाभारत में रोनित राय ने माथे पर बैंड बांध रखा था. सिकंदर लग रहा था. देव व्रत नही. उसने एक इंटर्व्यू में कहा था मैं रोल करते वक़्त किसी का किया हुआ पर्फ़ॉर्मन्स नहीं देखता. मैंने मुकेश का भी नहीं देखा. गुड. मैं इम्प्रेस हुआ उसकी इस बात पर. पर महाभारत ग्रंथ तो पढ़ो पुत्र.