scorecardresearch
 

मोहरा के 27 साल: दिव्या भारती थी मेकर्स की पहली पसंद, ऐसे रवीना बनीं मस्त मस्त गर्ल

रवीना टंडन के करियर में इस फिल्म का अहम योगदान है. इसी की बदौलत रवीना को मस्त मस्त गर्ल का टैग मिला है. इसका गाना तू चीज बड़ी है मस्त मस्त जबरदस्त हिट हुआ था. इस गाने का रीमेक भी बन चुका है.

Advertisement
X
रवीना टंडन-अक्षय कुमार
रवीना टंडन-अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मस्त मस्त गर्ल के नाम से पॉपुलर रवीना
  • मोहरा फिल्म को पूरे हुए 27 साल
  • हिट रही थी अक्षय-रवीना की जोड़ी

1994 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म मोहरा को 27 साल पूरे हो चुके हैं. राजीव राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. मोहरा को हिट बनाने में उसकी उम्दा स्टारकास्ट का भी अहम योगदान रहा. इसमें नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन लीड रोल में थे. मोहरा उस साल की सेकंड हाईएस्ट ग्रोसर मूवी थी. 

मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं रवीना टंडन
मूवी में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की सिजलिंग केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं रवीना टंडन इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. पहले फीमेल लीड के लिए दिव्या भारती को कास्ट किया गया था. लेकिन दिव्या बस 5 दिन ही इसकी शूटिंग कर पाई थीं. बाद में दिव्या का निधन हो गया था. फिर दिव्या भारती को रवीना टंडन ने रिप्लेस किया था. 

मंदिरा बेदी के पति की मौत पर महिमा चौधरी का रिएक्शन देख नाराज हुए फैंस, हुईं ट्रोल
 

रवीना टंडन के करियर में इस फिल्म का अहम योगदान है. इसी की बदौलत रवीना को मस्त मस्त गर्ल का टैग मिला है. इसका गाना तू चीज बड़ी है मस्त मस्त जबरदस्त हिट हुआ था. इस गाने का रीमेक भी बन चुका है. रवीना और अक्षय पर फिल्माया गया सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी आज भी माहौल को रोमांटिक कर देता है. ये गाना भी दमदार था और हिट हुआ था. 

Advertisement

जब पापा के साथ फिल्म देखते हुए आ गया इंटीमेट सीन, तापसी ने बताया किस्सा
 

इस फिल्म के बाद से रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई और हिट भी रही. इस फिल्म को इसके गानों की वजह से भी सफलता मिली थी. इसके गाने चार्टबस्टर्स पर टॉप पर रहे थे. अक्षय कुमार और रवीना टंडन बॉलीवुड की मोस्ट डिमांडिंग और बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शुमार थी. मोहरा के बाद दोनों खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बारुद, कीमत, पुलिस फोर्स जैसी फिल्मों में दिखे. 

 

Advertisement
Advertisement